झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में मॉर्निंग वॉक पर निकले आजसू नेता को अपराधियों ने मारी गोली - AJSU leader Rajkumar Kushwaha

रांची: राजधानी के बुंडू में आजसू नेता को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी है. मॉर्निंग वॉक से लौटते वक्त आजसू नेता राजकुमार कुशवाहा को अपराधियों ने गोली मारी है. घायल आजसू नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ajsu-leader-shot-by-criminals-in-ranchi
आजसू नेता को अपराधियों ने मारी गोली

By

Published : Mar 26, 2022, 9:23 AM IST

रांची: राजधानी के बुंडू थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने आजसू नेता राजकुमार कुशवाहा को गोली मार दी है. कुशवाहा को उस समय गोली मारी गई जब वे मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रहे थे. गोली लगने से घायल राजकिशोर को रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार राजकुमार कुशवाहा की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- गोड्डा में बैंक लूट की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी लोहरदगा में गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक भी बरामद

मॉर्निंग वॉक के दौरान मारी गोली: मिली जानकारी के अनुसार जय हो सेवा संस्था के संस्थापक और आजसू नेता राज किशोर कुशवाहा बुंडू के बचवा टोली स्थित अपने आवास से शनिवार को मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकले थे. उसी दौरान चार की संख्या में पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे जिसे देखकर अपराधी फरार हो गए. पुलिस की सहायता से आनन-फानन में घायल राजकिशोर कुशवाहा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. मिली जानकारी के अनुसार राज किशोर कुशवाहा की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details