झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका और बेरमो उपचुनाव को लेकर जोरों पर तैयारी, बीजेपी-आजसू की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आज

झारखंड में बेरमो और दुमका विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी और आजसू पार्टी जनता के बीच अपनी एकजुटता को पेश करने के लिए सोमवार को संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता करेगी. जिसमें दोनों दलों के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

ajsu-and-bjp-will-hold-joint-press-conference-in-ranchi
उपचुनाव की तैयारी

By

Published : Oct 12, 2020, 7:40 AM IST

रांची: झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है. ऐसे में जहां यूपीए चुनावी रण को फतह करने के लिए लगातार काम कर रही है. वहीं अब एनडीए अपनी एकजुटता पेश करने में लग गयी है.


साल 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आजसू का गठबंधन टूट गया था. जिसका असर चुनाव परिणाम पर भी पड़ा. दुमका और बेरमो विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में इसका असर न पड़े और दोनों सीटों पर जीत पक्की हो सके. इसे ध्यान में रखते हुए बीजेपी-आजसू जनता के बीच अपनी एकजुटता को पेश करने में लग गई है. सोमवार को बीजेपी और आजसू पार्टी संयुक्त रूप से आजसू के केंद्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता करेगी. जिसमें दोनों दलों के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

इसे भी पढे़ं:- उपचुनाव में जनता बदलाव का दिखा देगी ट्रेलर, विकास बनाम भ्रष्टाचार की होगी लड़ाई: बीजेपी


बीजेपी और आजसू पार्टी की संयुक्त प्रेस वार्ता में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, मुख्य प्रवक्ता देवशरण भगत और बेरमो से एनडीए प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details