रांची:छात्र संगठन एआईएसएफ ने राजभवन के सामने एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा.
ज्ञापन के माध्यम से छात्र संगठन ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में अध्यापकों की बहाली की मांग की है, साथ ही स्थाई संबंधन प्राप्त महाविद्यालयों को सरकारी करण करने की मांग भी रखी गई है, वहीं कृषि कानून को केंद्र सरकार से वापस लेने की मांग की गई है.
एआईएसएफ ने राजभवन के सामने दिया धरना, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन - Seeking solutions to problems
रांची में छात्र संगठन एआईएसएफ ने अपनी मांगों को लेकर राज्यभवन के सामने धरना दिया. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा और समस्याओं के समाधान की मांग की. उन्होंने कृषि कानून को लेकर भी विरोध जताया.
इसे भी पढे़ं: 1 मार्च से स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, पार्क खुल जाएंगे, शर्तों के साथ दी गई छूट
एआईएसएफ ने राज्यपाल से सभी कॉलेजों में पुस्तकालय और प्रयोगशाला की स्थिति सुधारने की मांग की है. छात्र नेता ने कहा कि लगातार विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी हो रही है, जिससे छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, पुस्तकालय की व्यवस्था महाविद्यालय में नहीं है. वहीं छात्र नेताओं ने कृषि कानून को लेकर कहा कि इस कानून में कई विसंगतियां हैं, इसके बावजूद केंद्र सरकार इस कानून को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है, जबकि किसान लगातार इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार कृषि कानून को वापस नहीं लेती है तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा.