झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में घने कोहरे की वजह से हवाई सेवा प्रभावित, नहीं हो पाई एक भी विमान की लैंडिंग, कई उड़ानें कैंसिल

Airlines Service affected in Ranchi. ठंड और कोहरे की वजह से रांची में हवाई यातायात पर असर पड़ा है. कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. लो विजिबिलिटी के कारण विमान सेवा प्रभावित हुई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/19-January-2024/jh-ran-02-av-flight-7203712_19012024114621_1901f_1705644981_518.jpg
Airlines Service Affected In Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 19, 2024, 1:40 PM IST

रांची: राजधानी रांची में शुक्रवार को घने कोहरे की वजह से यातायात पर खासा असर देखने को मिला है. गुरुवार से रांची घने कोहरे की चपेट में है. इसका सबसे ज्यादा असर विमान सेवा पर पड़ा है. रांची एयरपोर्ट के पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार रांची एयरपोर्ट में घने कोहरे के कारण शुक्रवार सुबह से अभी तक एक भी फ्लाइट को लैंड नहीं कराया जा सका है.रांची एयरपोर्ट पर शुक्रवार को फर्स्ट आवर में करीब 10 से ज्यादा विमानों की उड़ानें प्रभावित हुई हैं. इस कारण विमान से सफर करने वाले यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इन विमानों की सेवा पर पड़ा असरः एयरपोर्ट टर्मिनल से मिली जानकारी के अनुसार 8 बजकर 10 मिनट पर कोलकाता से आना वाला विमान कैंसिल कर दिया गया है. वहीं पुणे से रांची आने वाली इंडिगो का दूसरा विमान भी अपने समय से काफी लेट पहुंचा, जबकि विमान की लैंडिंग का निर्धारित समय 8 बजकर 20 मिनट था. वहीं मुंबई से रांची आने वाली एयर एशिया का विमान भी कैंसिल हो गया है. मुंबई से रांची आने वाले एयर एशिया विमान का निर्धारित समय 8 बजकर 30 मिनट था. वहीं एयर एशिया की दिल्ली से रांची आने वाली दूसरी विमान भी अपने तय समय से काफी लेट पहुंचा. दिल्ली से रांची आने वाली एयर एशिया विमान का निर्धारित समय 9 बजकर 55 मिनट था. वहीं 10 बजकर 30 मिनट पर हैदराबाद से आने वाले इंडिगो का विमान भी अपने तय समय से काफी लेट पहुंचा. इसके अलावा चेन्नई से रांची आने वाला विमान भी अपने तय समय से काफी विलंब है. जबकि रांची में विमान लैंडिंग का तय समय करीब 12:00 बजे था.

कई विमानों की उड़ाने रद्दः रांची एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार रांची में पिछले दो दिनों से घने कोहरे की वजह से कई विमानों की उड़ाने कैंसिल कर दी गई हैं. वहीं कई विमान घने कोहरे के कारण विलंब से उड़ान भर रहा है. बता दें कि गुरुवार को भी राजधानी में अत्यधिक कोहरा देखने को मिला था. इस कारण अहमदाबाद के विमान को रांची में लैंड नहीं कराया जा सका था. हालांकि एयरपोर्ट प्रबंधन और मौसम विभाग द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि दोपहर 12:00 बजे के बाद के बाद दिन साफ हो सकता. इसके बाद एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी बढ़ेगी तो दोपहर 12:00 के बाद आने वाले विमानों को सुरक्षित लैंड कराया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details