रांचीः एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी मांडर विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के लिए रांची पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर ओवैसी ने मीडिया से बात की. विधायक इरफान अंसारी के बयान के हवाले से एक पत्रकार के सवाल पर ओवैसी ने इरफान अंसारी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो मुझे रोक के दिखाए उसके बाप का है क्या.
इसे भी पढ़ें- Asaduddin Owaisi reached Ranchi: ओवैसी ने अग्निपथ योजना के विरोध को बताया जायज, कहा- युवाओं के जीवन से ना खेले मोदी सरकार
दरअसल, पत्रकार ने सवाल पूछा था कि कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का कहना है कि ओवैसी को झारखंड में बाहर निकलने नहीं देंगे. इस पर ओवैसी ने विधायक इरफान अंसारी के बयान को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. ओवैसी ने कहा कि 'इरफान के बाप का राज्य है क्या हिम्मत है तो मुझे रोक कर दिखाए, उसके बाप का है क्या'. उन्होंने इरफान अंसारी पर गुस्सा करते हुए कहा कि इरफान मंत्री बनने के लिए कभी भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
औवेसी ने इरफान पर निशाना साधा आगे उन्होंने कहा कि इरफान खुद कांग्रेस के विधायक कहते हैं कि अग्निपथ योजना में खून में बहेगा फिर यह बच्चों की लाशों का क्या करेंगे, आपने गोली चला दी इस्लाम जिंदाबाद के ऊपर, अब झूठा वीडियो निकला तो उस पर गिरफ्तारी करते हैं. ओवैसी ने इरफान अंसारी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर इरफान में हिम्मत है तो उन्हें झारखंड आने से रोककर दिखाएं. वह खुद बेशर्मी की हद कर रहे हैं, उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब मरना था. अगर कल बीजेपी की सरकार आ जाएगी तब वो उसमें आ जाएंगे. महज एक मंत्री की पोस्ट के लिए वो दो बच्चों की लाशों पर अपनी सियासी की मीनार खड़ी करना चाहते हैं.