रांची: झारखंड राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय जनता दल को झारखंड के हर घर तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है. लालू यादव की विचारधारा से लोगों को जोड़ने का संकल्प लिया गया. सामाजिक न्याय, सांप्रदायिक सद्भाव और देश में अमन चैन के साथ विकास करने की नीति के साथ काम करने की योजना पर मुहर लगी है.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और यूपीए के खिलाफ फूटा राजद नेताओं का गुस्सा, आरजेडी अध्यक्ष ने सीएम को दी चेतावनी
राष्ट्रीय जनता दल के नई प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक में कई प्रस्तावों को भी अमलीजामा पहनाया गया. बैठक में चुनाव पर भी चर्चा की गई. कार्यकारिणी की बैठक में लोगों को संबोधित करते हुए झारखंड के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा जनता के सरोकारों का मुद्दा हम सड़क से लेकर सदन तक उठाते रहेंगे. राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू यादव गरीब दलित और शोषित ओं के लिए लड़ते रहे हैं. तेजस्वी यादव उनकी विचार धारा को आगे बढ़ा रहे हैं और उन्ही की सोच के अनुसार ही हम लोग झारखंड में भी राष्ट्रीय जनता दल को ए टू जेड की पार्टी बनाएंगे. राष्ट्रीय जनता दल को हर घर तक पहुंचाना यही हमारा लक्ष्य है और इसी लक्ष्य के अनुरूप हमे काम भी करना है.
झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल की नई कार्यकारिणी की बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि 2024 के चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल महागठबंधन को मज़बूत करने के साथ साथ झारखंड राजद संगठन को भी मजबूत करेगा. पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि झारखण्ड राजद का लक्ष्य भी भाजपा भगाओ-देश बचाओ का है. आज की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में जनसरोकार के मुद्दे पर जनता की आवाज बनने,सड़क पर संघर्ष करने तथा तेजस्वी यादव की सोच के अनुरूप झारखंड राजद को A to Z की पार्टी बनाने पर भी चर्चा हुई .
जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि लालू यादव ने कभी भी फिरका परस्त ताकतों के आगे घुटना नहीं टेका. लालू यादव गरीबों और दलितों के लिए लड़ते रहे. यही वजह है कि राष्ट्रीय जनता दल के पीछे बहुत सारे तरह की परेशानियों को भी खड़ा किया गया है. लालू यादव जिस तरीके से आम जनता के लिए लड़ते रहे हैं तेजस्वी यादव भी उसी रास्ते पर चलने को तैयार हैं. राष्ट्रीय जनता दल महागठबंधन का एक मजबूत हिस्सा है और हम लोग मजबूती के साथ महागठबंधन में खड़े रहेंगे.
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्य समिति की पहली बैठक में प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव के अलावा राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, प्रदेश प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर सत्यानंद गुप्ता सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य भी मौजूद थे.