झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामकृष्ण मिशन आश्रम के दिव्यांग कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से कृषि मेला का आयोजन, अलग-अलग स्टॉल लगाए गए - रांची के बुढ़मू प्रखंड में रामकृष्ण मिशन आश्रम के दिव्यांग कृषि विज्ञान केंद्र

रांची के बुढ़मू प्रखंड में रामकृष्ण मिशन आश्रम के दिव्यांग कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से कृषि मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में झारखंड सरकार की ओर से संचालित सिंचाई योजना की जानकारी स्टॉल लगाकर दी गई.

रामकृष्ण मिशन आश्रम के दिव्यांग कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से कृषि मेला का आयोजन, अलग-अलग स्टॉल लगाए गए
मेले का उद्घाटन

By

Published : Jan 22, 2020, 7:33 PM IST

रांचीः जिले के बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र के चैनगढ़ा पंचायत स्थित लवगड़ा गांव में रामकृष्ण मिशन आश्रम के दिव्यांग कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से कृषि मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान कृषि मेला में खेतों में उगाए गए फसल में सब्जी, फल और फूल के साथ हाथों से बनाए गए बुनकर के वस्तुओं का स्टॉल लगाया गया.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- खूंटी में शिल्प उत्सव मेला का आयोजन, हस्तनिर्मित समानों की बढ़ी डिमांड

स्टॉल लगाकर जानकारी

वहीं, दूसरी ओर झारखंड सरकार की ओर से संचालित सिंचाई योजना के लाभ की जानकारी स्टॉल लगाकर दी गई. कार्यक्रम में आत्मा संस्था से जुड़ी जानकारी भी किसानों को दी गयी. इस दौरान रामकृष्ण मिशन के छात्रों ने प्रैक्टिकल कर जल संचयन, एक साथ अन्य खेती करने की विधि और पशु पालन, मुर्गी पालन, मतश्य पालन के आलावा उन्नत किस्म के बीजों का स्टॉल लगाकर जैविक खेती में उर्वरक की जानकारी तथा भूम्मी संरक्षण के लिए होने वाले लाभ किसानों को बताया. वहीं, ट्रैक्टर आसान किस्त में लेने के लिए संस्था से संपर्क करने की बात कही गई. इसके साथ ही जिला से आए अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ विधायक का स्वागत रामकृष्ण मिशन के छात्रों की ओर से स्वागत गान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम कर स्वागत किया गया. इस मौके पर कांके विधायक समरी लाल मौजूद रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details