रांची:रेलवे झारखंड सरकार की सहयोग से प्रदेश के किसानों की सब्जी को बड़ा बाजार तक पहुंचाने की तैयारी कर रहा है. इसी को देखते हुए गुरुवार को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से रांची रेल डिविजन के एडीआरएम एमएम पंडित, सीपीआरओ नीरज कुमार और सीनियर डीसीएम अवनीश कुमार ने मुलाकात की.
कृषि मंत्री से मिले रांची रेल मंडल के अधिकारी, किसानों को लाभ पहुंचाने को लेकर हुई चर्चा
भारतीय रेल किसानों के व्यवसाय को बढ़ाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इसी कड़ी में 13 अगस्त को भारतीय रेल की दूसरी किसान स्पेशल ट्रेन का परिचालन पूर्व मध्य रेल के बरौनी से टाटानगर के बीच प्रारंभ किया गया. इसे लेकर गुरुवार को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से रांची रेल डिवीजन के एडीआरएम, सीपीआरओ और सीनियर डीसीएम ने मुलाकात की.
इसे भी पढ़ें-रांची: मेयर आशा लकड़ा ने सीएम हेमंत से की मुलाकात, कहा- निगम के कामों को लेकर हुई बात
किसान स्पेशल ट्रेन का परिचालन
दरअसल, गुरुवार को किसानों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय रेल की दूसरी किसान स्पेशल ट्रेन का परिचालन पूर्व मध्य रेल के बरौनी से टाटानगर के बीच प्रारंभ किया गया है. इस स्पेशल ट्रेन से बोकारो स्टील सिटी हटिया और टाटानगर के लिए दूध की सप्लाई की जाएगी. इसे सोशल ट्रेन में मिल्क के चार टैंकर होंगे. जिनमें से एक-एक टैंकर बोकारो स्टील सिटी और हटिया के लिए होगा. जबकि दो टैंकर दूध टाटानगर के लिए जाएगा, दूध के परिवहन के लिए किसान स्पेशल ट्रेन का परिचालन बरौनी से टाटानगर के बीच एक दिन छोड़कर किया जाएगा.