झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने किया किसान कॉल सेंटर का लोकार्पणः Toll Free Number 18001231136 पर किसानों को मिलेगी हर जानकारी - झारखंड कृषि निदेशालय

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने रांची में किसान कॉल सेंटर (Kisan Call Center) का लोकार्पण किया है. इसके साथ ही मंत्री ने किसानों को सब्सिडी पर मिलने वाले बीज की मॉनिटरी के लिए जीपीएस पर आधारित ब्लॉकचेन ऐप का भी लोकार्पण किया है. इस कॉल सेंटर में Toll Free Number 18001231136 पर किसानों को हर जानकारी मिलेगी.

agriculture-minister-badal-patrlekh-inaugurated-kisan-call-center-in-ranchi
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख

By

Published : Jan 19, 2022, 9:28 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 11:06 PM IST

रांचीः कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने रांची में किसान कॉल सेंटर का लोकार्पण किया है. झारखंड सरकार राज्य के किसानों की कृषि संबंधी समस्याओं को दूर करने और विशेषज्ञों के देखरेख में अन्नदाता ज्यादा से ज्यादा फसल उगा सकें इसके लिए किसान कॉल सेंटर की स्थापना की. जिसका राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बुधवार को किसान कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर 18001231136 (Kisan Call Center Toll Free Number 18001231136) का लोकार्पण किया. इसके साथ-साथ कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किसानों को सब्सिडी पर मिलने वाली बीज की मॉनिटरी के लिए जीपीएस पर आधारित ब्लॉकचेन ऐप का भी लोकार्पण किया है. रांची में नेपाल हाउस मंत्रालय में किसी मंत्री ने कृषि निदेशालय द्वारा तैयार नागपुरी गीत (जो कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को और खासकर किसान बंधुओं को जागरूक करता है) उसका भी लोकार्पण करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के किसान स्वस्थ रहें.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में गौशाला पर मेहरबान हुई राज्य सरकार, गाय के भोजन के लिए 50 के बदले मिलेंगे 100 रुपये


झारखंड कृषि निदेशालय द्वारा प्रतिवर्ष 50% या 100% अनुदान पर किसानों को बीज उपलब्ध कराया जाता है. जिसे आपूर्ति किए गए बीजों को ट्रैक करने के लिए अब ब्लॉक चैट ऐप का उपयोग किया जाएगा. प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और जिला स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा जो भी आपूर्ति आदेश जारी किए जाएंगे, वह अब ब्लॉकचेन ऐप के माध्यम से ही किया जाएगा. कृषि मंत्री ने बताया कि ब्लॉकचेन ऐप का मुख्य उद्देश्य है कि तकनीक के बल पर बीज को लाभुक यानी किसान तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीज उत्पादक एजेंसी से गोदाम तक बीज की आपूर्ति का पता लगाने, बीज परीक्षण प्रयोगशाला विक्रेताओं और लैंप पैक्स द्वारा किसानों तक बीज वितरित किए जाने तक की सभी गतिविधियां ट्रैक की जा सकेगी. जिससे बीज वितरण में पारदर्शिता और प्रमाणिकता आएगी. इसके माध्यम से बीज वितरण पर व्यापक पारदर्शक जानकारी प्राप्त हो सकेगी ताकि दिए गए बीजों का आर्डर आपूर्तिकर्ता का विवरण बीच का प्रकार प्रेषण स्टॉक गोदाम का चयन ट्रकों में जीपीएस सिस्टम के माध्यम से अब किसानों के हक को उनके खेत तक पहुंचाया जाएगा.

देखें पूरी खबर
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि झारखंड में फसल का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है. केंद्रीय योजनाओं का भी विभाग पूरा सदुपयोग कर रहा है. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन के सभी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी. वेटनरी काउंसिल ऑफ इंडिया से रांची के वेटनरी कॉलेज में फैकल्टी की कमी दूर नहीं करने पर मान्यता रद्द करने की चेतावनी के सवाल पर मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि फैकल्टी की कमी दूर करने के लिए JPSC को नियुक्ति के लिए अनुशंसा भेजी गयी है और जल्द ही सभी कमियां दूर कर ली जाएंगी. इस लोकार्पण कार्यक्रम में कृषि मंत्री के साथ कृषि निदेशक निशा उरांव, कृषि सचिव अबु बकर सिद्दीकी भी उपस्थित रहे.
Last Updated : Jan 19, 2022, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details