झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख की विभागीय समीक्षा बैठक, कृषि से जुड़ी योजनाओं का भी जानेंगे हाल - minister badal patralekh review meeting in ranchi

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करेंगे (minister badal patralekh review meeting in ranchi). इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2022-23 की सभी योजनाओं की प्रगति की अद्यतन स्थिति का भी जायजा लेंगे.

Agriculture Minister Badal Patralekh
Agriculture Minister Badal Patralekh

By

Published : Nov 26, 2022, 12:35 PM IST

रांची: राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, नेपाल हाउस मंत्रालय में कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करेंगे (minister badal patralekh review meeting in ranchi). वहीं राज्य में 226 प्रखंडों में सुखाड़ की स्थित के बाद अब आगामी दिनों में रबी की खेती की क्या स्थिति है, इसकी भी जानकारी विभागीय अधिकारियों से लेंगे. समीक्षा बैठक में विभागीय सचिव के साथ- साथ कृषि निदेशक पशुपालन निदेशक, मत्स्य निदेशक, गव्य विकास के अधिकारी, सहकारिता के अधिकारी रांची में रहेंगे. जबकि जिलों के पदाधिकारी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे.


यह भी पढें:कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने लाल बाबा के परिजनों से की मुलाकात, लगवाएंगे प्रतिमा



वित्तीय वर्ष की योजनाओं का जायजा: शनिवारकी समीक्षा बैठक में विभागीय मंत्री बादल पत्रलेख वित्तीय वर्ष 2022-23 की सभी योजनाओं की प्रगति की अद्यतन स्थिति का भी जायजा लेंगे. ताकि इस वितीय वर्ष में बचे चार महीनों के बजट राशि को ज्यादा से ज्यादा राज्य के अन्नदाताओं के लिए बनी कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च किया जा सके. ऐसी संभावना है कि राज्य में दो चरणों में पिछले दिनों समाप्त हुई 'सरकार आपके द्वार कार्यक्रम' के कार्यों का भी जायजा ले. जिसमें कृषि, गव्य विकास, मत्स्य पालन, बागवानी की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आम आदमी की ओर से मिले आवेदन और उस पर हुई विभाग की ओर से लिये जा रहे फैसले की भी जानकारी कृषि मंत्री लेंगे.

मिली जानकारी के अनुसार राज्य के किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) का लाभ कितने किसान उठा रहे हैं, और कितने किसानों को अभी तक केसीसी नहीं मिला, क्या बाधाएं रही, इसकी भी समीक्षा कृषि मंत्री बादल पत्रलेख करेंगे. समीक्षा बैठक 12 बजे से शुरू है. समीक्षा बैठक के बाद कृषि मंत्री बादल पत्रलेख संवाददाता सम्मेलन कर समीक्षा बैठक की जानकारी मीडिया के माध्यम से राज्य की जनता को देंगे.


विभागीय समीक्षा बैठक:संभावना है कि कृषि मंत्री की समीक्षा बैठक में गौ वंशीय पशुओं में होने वाली लंपी स्किन डिजीज, सूकरों में होनेवाली अफ्रीकन स्वाइन फीवर की स्थिति और उससे बचाव के लिए अब तक की गई कार्रवाई की भी समीक्षा करेंगे. पूर्व की विभागीय समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णयों पर विभाग कितना आगे बढ़ा है, इसकी भी समीक्षा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details