झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के पशुपालकों के लिए अच्छी खबर, पेट क्लिनिक शुरू, 24x7 सेवा का दावा - Jharkhand News

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने रांची में पशुपालन निदेशालय भवन, ऑडिटोरियम और पेट क्लिनिक का उद्घाटन किया. रांची में पेट क्लिनिक की सेवा शुरुआत की गई है, जिसका लोग 24x7 लाभ ले सकते हैं.

Agriculture Minister Badal Patralekh inaugurates Pet Clinic in Ranchi
Agriculture Minister Badal Patralekh inaugurates Pet Clinic in Ranchi

By

Published : Jul 19, 2022, 6:52 PM IST

रांची: पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है. हटिया स्थित हेसाग में नवनिर्मित पशुपालन निदेशालय भवन, ऑडिटोरियम और पेट क्लिनिक का उद्घाटन किया गया है. विभाग का दावा है कि पेट क्लिनिक में 24x7 सेवा मिलेगी. जहां लोग अपने पालतू जानवरों का इलाज करा सकेंगे. जिला पशुपालन कार्यालय, रांची में पेट क्लिनिक की सेवा शुरू की गई है. इसके अलावा राजधानी रांची में जल्द ही मॉडल पशु अस्पताल खोलने की तैयारी की जा रही है. कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख ने इसकी जानकारी दी. इस मौके पर विभागीय मंत्री ने पशुपालन की गतिविधियों से पशुपालकों, जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के लिए एक कार्यशाला का भी उद्घाटन किया.

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने राज्य के सभी जिलों में 24x7 पशु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी जिलों के जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्षों को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना सहित अन्य योजनाओं के महत्व से भी अवगत कराया. इस दौरान कुछ चयनित लाभुकों को कुक्कुट और बत्तख की योजनाओं के अन्तर्गत परिसम्पत्तियों का वितरण किया गया. मंत्री ने विगत एक वर्षों में अनुकम्पा के माध्यम से नियुक्त कर्मियों को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र का भी वितरण किया. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के लिए सहयोग का भी आश्वासन दिया.

विभागीय मंत्री ने राज्य के पशुपालकों के लिए पशुपालन से संबंधित विषय जैसे मुर्गी पालन, बकरी पालन, सूकर पालन की मार्ग-दर्शिका एवं राज्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड से संबंधित नियम-अधिनियम की पुस्तिका का विमोचन भी किया. इस दौरान इंग्लैंड के काउंसलर शरद कुमार झा ने समेकित कृषि तथा पशुपालन के विकास और इसके लाभ पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के उप-निदेशक डॉ एनके झा, गव्य विभाग के उप-निदेशक डॉ मनोज कुमार तिवारी, विशेष सचिव प्रदीप हजारी, मत्स्य के निदेशक एचएन दूबे, संयुक्त निदेशक डॉ मनोज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details