झारखंड में बीज वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ, कृषि मंत्री पत्रलेख बोले,- विधायक अपनी मौजूदगी में कराएं - झारखंड में खरीफ बीज का वितरण शुरू
झारखंड के कृषि मंत्री ने कहा कि लैंपस के माध्यम से बीजों का वितरण किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है. राज्य सरकार ने पिछले दिनों खरीफ फसल के लिए अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराना शुरू किया है. इसके तहत राज्य सरकार ने 15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
![झारखंड में बीज वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ, कृषि मंत्री पत्रलेख बोले,- विधायक अपनी मौजूदगी में कराएं Agriculture Minister Badal Patralekh claims to start distribution of kharif seed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7821270-thumbnail-3x2-ss.jpg)
रांची: झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने दावा किया कि मॉनसून आने से पहले राज्य के सभी प्रखंडों में बीज पहुंचा दिए गया है. उन्होंने कहा कि लैंपस के माध्यम से बीजों का वितरण किया जाना है और उसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि सभी रैंक प्वाइंट तक खाद की सप्लाई भी की जा चुकी है और वहां से संबंधित वेंडर उसका उठाव कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ पैक्स से गड़बड़ी की शिकायत आई है, ऐसा इसलिए हुआ कि उन्होंने समय रहते बीज की डिमांड नहीं रखी. मंत्री ने कहा कि इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है और वह खुद अपने स्तर से इसकी मॉनिटरिंग में लगे हैं.