झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में बीज वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ, कृषि मंत्री पत्रलेख बोले,- विधायक अपनी मौजूदगी में कराएं - झारखंड में खरीफ बीज का वितरण शुरू

झारखंड के कृषि मंत्री ने कहा कि लैंपस के माध्यम से बीजों का वितरण किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है. राज्य सरकार ने पिछले दिनों खरीफ फसल के लिए अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराना शुरू किया है. इसके तहत राज्य सरकार ने 15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

Agriculture Minister Badal Patralekh claims to start distribution of kharif seed
मीडिया से बात करते कृषि मंत्री

By

Published : Jun 29, 2020, 6:57 PM IST

रांची: झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने दावा किया कि मॉनसून आने से पहले राज्य के सभी प्रखंडों में बीज पहुंचा दिए गया है. उन्होंने कहा कि लैंपस के माध्यम से बीजों का वितरण किया जाना है और उसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि सभी रैंक प्वाइंट तक खाद की सप्लाई भी की जा चुकी है और वहां से संबंधित वेंडर उसका उठाव कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ पैक्स से गड़बड़ी की शिकायत आई है, ऐसा इसलिए हुआ कि उन्होंने समय रहते बीज की डिमांड नहीं रखी. मंत्री ने कहा कि इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है और वह खुद अपने स्तर से इसकी मॉनिटरिंग में लगे हैं.

जानकारी देते बादल पत्रलेख
विधायक अपने स्तर से करें मॉनिटरिंगबादल पत्रलेख ने कहा कि सभी विधायकों को व्यक्तिगत रूप से बीज वितरण की मॉनिटरिंग करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अपनी उपस्थिति में अगर विधायक बीजों का वितरण कराएंगे तो लोगों को सहूलियत भी होगी, राज्य सरकार की ओर से इसे लेकर दिए गए बजट एलोकेशन का पूरा-पूरा उपयोग किया जा रहा है.पिछले दिनों शुरू किया गया है बीज वितरणदरअसल राज्य सरकार ने पिछले दिनों खरीफ फसल के लिए अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराना शुरू किया है. इसके तहत राज्य सरकार ने 15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. राज्य के अलग-अलग प्रखंडों में पैक्स की ओर से धान के अलावा मूंग, उड़द, अरहर, मक्का और मूंगफली के बीज 50% अनुदान पर किसानों को मुहैया कराए जाने हैं. पहले चरण में 26,677 क्विंटल धान बीज का वितरण किया जाना है.विपक्ष कर रहा है दुष्प्रचारवहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि साहिबगंज जिले में हुई व्यवसायी की हत्या को लेकर विपक्ष लोगों के बीच भ्रम फैला रहा है. उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी सरकार अपना काम कर रही है. इस मामले में जो भी दोषी होंगे जांच में उनका नाम आने पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details