रांची: जिले के बेड़ो में जिला कृषि पदाधिकारी ने खाद बिज दुकानों में जाकर यूरिया खाद का वितरण कराया. जिले के सभी जगहों पर दो दिनों में यूरिया की किल्लत दूर करने कर दी जाएगी. उपायुक्त के निर्देश पर रांची जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने मांडर और चान्हो प्रखंड के शहरी क्षेत्र स्थित खाद बीज दुकानों का औचक निरीक्षण किया. जिन दुकानों में रसानियक खाद मिली वहां अपनी उपस्थिति में किसानों के बिच यूरिया खाद का वितरण कराया.
जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों को कहा कि एक दो दिन में यूरिया की सारी किल्लत दूर कर दी जाएगी. यूरिया वितरण के समय उनके साथ मांडर प्रखंड के कृषि तकनीकी पदाधिकारी वरदाणी भी मौजूद रही.