रांचीः झारखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 2,000 करोड़ रुपये की कृषि ऋण माफी योजना के लिए बजट में प्रावधान किया था, जो 31 मार्च 2021 को समाप्त हो गई है. झारखंड सरकार कृषि ऋण माफी को लेकर कितना कामयाब हुई है और कितने किसानों को लाभ मिला है. इसे लेकर ईटीवी भारत ने कृषि मंत्री से जानने की कोशिश की है.
यह भी पढ़ेंःभारी सुरक्षा के बीच होगा मधुपुर विधानसभा उपचुनाव, केन्द्रीय बलों के साथ राज्य पुलिस के जवान रहेंगे तैनात
अब तक दो लाख किसानों को मिला चुका है लाभ
कृषि ऋण माफी योजना अगले वित्तीय वर्ष में भी जारी रहेगा. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि राज्य में लगभग 8 सौ करोड़ रुपए का ऋण माफ किया जा चुका है, जिसमें 2 लाख किसानों को कर्ज माफी का लाभ मिल चुका है. राज्य में 5 लाख किसानों ने ऋण माफी को लेकर रजिस्ट्रेशन कराया है, शेष किसानों की ऋण माफी की प्रक्रिया चल रही है. उन्होने कहा कि 9 लाख 7 हजार किसानों को कर्ज माफी करने का लक्ष्य निर्धारित किया हैं.