रांची: अग्नि पथ योजना (Agnipath scheme protest) के विरोध में देश भर में प्रदर्शन किया जा रहा है. विरोध की आग झारखंड भी पहुंच चुकी है. रांची रेलवे स्टेशन पर आज सुबह (18 जून) सेना में भर्ती के नए नियम के विरोध में 700 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों ने घुसने की कोशिश की. लेकिन आरपीएफ की मुस्तैदी के कारण कोई प्रदर्शनकारी स्टेशन में नहीं घुस सके. पूरे स्टेशन को चारों और से लॉक कर दिया गया. घटना के बाद रेलवे प्रबंधन ने एहतियातन यहां से खुलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
ये भी पढ़ें:- Agnipath scheme protest: रांची और धनबाद रेल मंडल की कई ट्रेनें रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट
बढ़ाई गई रेलवे स्टेशन की सुरक्षा: घटना के बाद रांची रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रांची रेल मंडल के आरपीएफ विंग मुस्तैदी के साथ विभिन्न स्टेशनों पर मार्च कर रही है. रांची रेलवे स्टेशन और हटिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ सुरक्षा बल की ओर से लगातार मार्च किया जा रहा है. रांची रेलवे स्टेशन को आरपीएफ की टीम की ओर से छावनी में तब्दील कर दिया गया है. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी विशेष उपाय किए जा रहे हैं.
किन-किन ट्रेनों को किया गया रद्द:सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनके नाम इस प्रकार हैं.
- ट्रेन संख्या 13320 रांची- दुमका एक्सप्रेस ट्रेन, रांची से रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 18603 रांची- गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन, रांची से रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 15027 हटिया- गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन, हटिया से रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 22805 भुबनेश्वर- आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन, भुवनेश्वर से रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 22806 आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से रद्द रहेगी.