झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कुरमी/कुड़मी को एसटी का दर्जा देने की मांग, मूरी जंक्शन पर जुटे आंदोलनकारी, रेल सेवा प्रभावित, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात - ranchi news

कुरमी जाति को एसटी का दर्जा देने की मांग को लेकर आंदोलनकारी मूरी जंक्शन पर जुटे हुए हैं. इसके कारण रेल सेवा प्रभावित हो गई है. आंदोलन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई.

kurmi protest in muri
kurmi protest in muri

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2023, 3:57 PM IST

Updated : Sep 20, 2023, 7:58 PM IST

एसटी का दर्जा देने की मांग को लेकर कुड़मी का आंदोलन

रांची:कुरमी/कुड़मी को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मांग को लेकर मूरी रेलवे जंक्शन पर बड़ी संख्या में आंदोलनकारी जुट गये हैं. इससे पहले प्रशासन की सख्ती पर आंदोलनकारी रेलवे ओवर ब्रिज के पास ट्रैक पर बैठ गये थे. आंदोलनकारियों में महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा है. टोटेमिक कुड़मी विकास मोर्चा के आह्वान पर झारखंड के तीन रेलवे स्टेशनों पर 20 सितंबर से अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम की घोषणा की गई थी. इससे पहले झारखंड मोड़ के पास प्रशासन ने भीड़ को रोकने की कोशिश की, लेकिन महिलाओं की भारी संख्या को देखते हुए प्रशासन को पीछे हटना पड़ा. फिलहाल, उस रूट से ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया है. रेलवे ट्रैक जाम करने की वजह से रांची-मूरी और मूरी-टाटा रूट प्रभावित हो गया है.

यह भी पढ़ें:Ranchi News: कुड़मी आंदोलन से रेल परिचालन पर व्यापक असर, मुरी के पास ट्रैक पर बैठे आंदोलनकारी

आंदोलनकारियों को रोकने में पुलिस नाकाम:खास बात है कि आंदोलनकारियों को रोकने के लिए जिला पुलिस और रेलवे की तरफ से भी जबरदस्त तैयारी की गई थी. कल से ही पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दिया गया था. मूरी रेलवे जंक्शन तक पहुंचने वाले तमाम रास्तों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया था. आंदोलनकारियों ने बताया कि सिल्ली थाना, रामपुर और बंता समेत 13 जगहों पर आंदोलनकारियों की गाड़ियों को रोका गया. लेकिन लोग ग्रामीण इलाकों का सहारा लेकर घटनास्थल पर पहुंच गये. इससे पहले सिल्ली के बीडीओ पवन आसीत लकड़ा ने प्रदर्शनकारियों से बात की. लेकिन लोग अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. भीड़ करीब 11.30 बजे रेलवे ट्रैक पर पहुंची.

रैपिड एक्शन फोर्स को किया गया तैनात:फिलहाल, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात कर दिया गया है. कुड़मी विकास मोर्चा के अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि वह शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करना चाहते हैं. रेलवे को किसी तरह की क्षति नहीं पहुंचायी जाएगी. इसकी जानकारी पहले से ही जिला प्रशासन और रेलवे को दे दी गई थी. 19 सितंबर की रात को प्रशासन के साथ वार्ता भी हुई थी. तब प्रशासन की ओर से कहा गया था कि ज्यादा से ज्यादा डेढ़ दिन तक आंदोलन करने की अनुमति रहेगी. लेकिन 20 सितंबर की सुबह प्रशासन का रवैया बदल गया. हालांकि, मोर्चा के अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा है कि मूरी रेलवे जंक्शन पर आंदोलन की छूट मिलने पर बहुत जल्द आंदोलन को स्थगित करने का फैसला लिया जा सकता है.

कहां-कहां से पहुंचे हैं लोग:ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक, आंदोलन में शामिल होने के लिए सिल्ली के अलावा गोला, रामगढ़, पेटरवार, किता, जोन्हा, पारंदा और सोनाहातू समेत आसपास के इलाकों से लोग पहुंचे हुए हैं. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे शीतल ओहदार मूलरूप से ओरमांझी के रहने वाले हैं. उन्होंने पूर्व में भी कुरमी जाति को एसटी का दर्जा देने की मांग को लेकर आंदोलन किया था. उन्होंने पूर्व में बिनोद बिहारी महतो की जन्मस्थली से राजभवन तक अपने समर्थकों के साथ पैदल मार्च किया था. आंदोलनकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर कल से भोजन की व्यवस्था होगी. जानकारी के मुताबिक, गोमो और नीमडीह रेलवे स्टेशन के आसपास भी धारा 144 लागू की गई है. दोनों जगहों पर भी भीड़ जुटी है, लेकिन किसी को भी रेलवे स्टेशन तक नहीं जाने दिया गया है.

ट्रेनें प्रभावित रहेंगी:कुरमी समाज द्वारा दिनांक 20/09/2023 को मूरी–सिल्ली रेलखंड तथा गोमो स्टेशन पर आहूत जन आंदोलन की वजह से रांची रेल मंडल से परिचालित निम्नांकित ट्रेने प्रभावित रहेंगी.....

ट्रेंनें रद्द रहेंगी:

  1. ट्रेन संख्या 18616 हटिया - हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/09/2023 को रद्द रहेगी
  2. ट्रेन संख्या 18620 गोड्डा – रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/09/2023 को रद्द रहेगी
  3. ट्रेन संख्या 18615 हावड़ा - हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/09/2023 को रद्द रहेगी
  4. ट्रेन संख्या 13404 भागलपुर - रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/09/2023 को रद्द रहेगी
  5. ट्रेन संख्या 08642 बरकाकाना – आद्रा पैसेंजर ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/09/2023 को रद्द रहेगी
  6. ट्रेन संख्या 08696 रांची – बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/09/2023 को रद्द रहेगी
  7. ट्रेन संख्या 08151 टाटानगर – बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/09/2023 को रद्द रहेगी
  8. ट्रेन संख्या 08196 हटिया – टाटानगर पैसेंजर ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/09/2023 को रद्द रहेगी
  9. ट्रेन संख्या 13304 रांची – धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/09/2023 को रद्द रहेगी
  10. ट्रेन संख्या 13403 रांची – भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/09/2023 को रद्द रहेगी
  11. ट्रेन संख्या 18619 रांची – गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/09/2023 को रद्द रहेगी
  12. ट्रेन संख्या 18622 हटिया – पटना एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/09/2023 को रद्द रहेगी

ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

  1. ट्रेन संख्या 20839 रांची – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2023 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रांची – लोहरदगा टोरी होकर चलेगी
  2. ट्रेन संख्या 18624 हटिया – इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2023 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रांची – टाटीसिलवे – मेसरा – बरकाकाना – हजारीबाग टाउन – कोडरमा होकर चलेगी
  3. ट्रेन संख्या 18609 रांची – लोकमान्यतिलक एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2023 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रांची – लोहरदगा टोरी होकर चलेगी
  4. ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर - हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2023 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कोडरमा – हजारीबाग टाउन – बरकाकाना – मेसरा – टाटीसिलवे होकर चलेगी

ट्रेनों का आंशिक समापन :

  1. ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर – रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2023 का चांडिल स्टेशन पर आंशिक समापन होगा
  2. ट्रेन संख्या 22891 हावड़ा – रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2023 का टाटानगर स्टेशन पर आंशिक समापन होगा
  3. ट्रेन संख्या 03596 आसनसोल – बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2023 का कोटशिला स्टेशन पर आंशिक समापन होगा
Last Updated : Sep 20, 2023, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details