रांची: झारखंड आर्म्ड फोर्स की बहाली के लिए हुए एग्जाम की दूसरी लिस्ट का पिछले पांच साल से इंतजार कर रहे सैकड़ों अभ्यर्थी अब आंदोलन के लिए मैदान में उतर गए हैं. अपनी मांगों को लेकर रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड के अलग-अलग जिलों से आए 200 से अधिक अभ्यर्थियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है.
आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि 5 साल पहले ही झारखंड आर्म्ड फोर्स में बहाली के लिए विज्ञापन निकाला गया था. बहाली की प्रक्रिया भी हुई और पहली लिस्ट में निकले नाम के आधार पर कई लोगों की बहाली सिपाही के पद पर की गई, जबकि नियम के अनुसार हर विभाग की बहाली में दूसरी वरीयता सूची भी जारी की जाती है, लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी आज तक दूसरी सूची जारी नहीं की गई है. दूसरी वरीयता सूची के लिए वे कई बार पुलिस मुख्यालय और झारखंड आर्म्ड फोर्स मुख्यालय के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ है. इस वजह से वह बाध्य होकर आंदोलन करने के लिए झारखंड के अलग-अलग जिलों से रांची में इकट्ठा हुए हैं.