झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JAP बहाली की दूसरी लिस्ट जल्द जारी करने की मांग, अभ्यर्थियों ने शुरू किया आंदोलन - झारखंड आर्म्ड फोर्स की बहाली की खबरें

झारखंड आर्म्ड फोर्स की बहाली के लिए हुए एग्जाम की दूसरी लिस्ट का सैकड़ों अभ्यर्थी पिछले पांच साल से इंतजार कर रहे हैं. अब उनका सब्र टूटता दिख रहा है. इसे लेकर रांची के मोरहाबादी मैदान में 200 से अधिक अभ्यर्थियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है.

JAP बहाली की दूसरी लिस्ट जल्द जारी करने की मांग
agitation started to release second list of JAP reinstatement in ranchi

By

Published : Oct 6, 2020, 12:56 PM IST

रांची: झारखंड आर्म्ड फोर्स की बहाली के लिए हुए एग्जाम की दूसरी लिस्ट का पिछले पांच साल से इंतजार कर रहे सैकड़ों अभ्यर्थी अब आंदोलन के लिए मैदान में उतर गए हैं. अपनी मांगों को लेकर रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड के अलग-अलग जिलों से आए 200 से अधिक अभ्यर्थियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है.

देखें पूरी खबर
5 साल से कर रहे रिजल्ट का इंतजार

आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि 5 साल पहले ही झारखंड आर्म्ड फोर्स में बहाली के लिए विज्ञापन निकाला गया था. बहाली की प्रक्रिया भी हुई और पहली लिस्ट में निकले नाम के आधार पर कई लोगों की बहाली सिपाही के पद पर की गई, जबकि नियम के अनुसार हर विभाग की बहाली में दूसरी वरीयता सूची भी जारी की जाती है, लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी आज तक दूसरी सूची जारी नहीं की गई है. दूसरी वरीयता सूची के लिए वे कई बार पुलिस मुख्यालय और झारखंड आर्म्ड फोर्स मुख्यालय के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ है. इस वजह से वह बाध्य होकर आंदोलन करने के लिए झारखंड के अलग-अलग जिलों से रांची में इकट्ठा हुए हैं.

ये भी पढ़ें-पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं, किसी तरह की भ्रामक सूचना पर न करें विश्वास: जगरनाथ महतो

10 दिन तक शांतिपूर्ण धरना

रांची के मोरहाबादी मैदान पहुंचे अभ्यर्थियों ने बताया कि वो यहां 10 दिनों तक शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करेंगे. आंदोलन के माध्यम से वे सरकार तक अपनी बातों को पहुंचाना चाहते हैं. हालांकि, अभ्यर्थियों ने यह चेतावनी भी दी है कि अगर 10 दिनों में उनकी बातें नहीं मानी जाती हैं तो वे सामूहिक आत्मदाह जैसा कदम भी उठा सकते हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details