रांचीःरांची विश्वविद्यालय सिंडिकेट की बैठक बुधवार को हुई. इस बैठक में कुल 17 मुद्दों को रखा गया था लेकिन 14 मुद्दों पर चर्चा के बाद सहमति प्रदान की गई. वहीं रांची विश्वविद्यालय में आउटसोर्सिंग पर गार्ड रखने संबंधी कई प्रस्तावों पर बात नहीं हो सकी.
ये भी पढ़ें-B.Ed कॉलेज की मनमानी से परेशान विद्यार्थी पहुंचे आरयू मुख्यालय, जमकर किया प्रदर्शन
रांची विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को हुई. इसमें झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा निर्देशित डोरंडा महाविद्यालय उर्दू विभाग के व्यख्याता डॉ सैयद अरशद असलम को 8 वर्षीय मेधा योजना अंतर्गत व्याख्याता से उप प्राचार्य पद पर प्रोन्नति दिए जाने के मामले पर सहमति बनी. वहीं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के बाद सिंडिकेट के सदस्यों ने अपनी अपनी सहमति प्रदान की है. झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से भेजे गए कई शिक्षकों के प्रोन्नति मामले पर भी सहमति प्रदान की गई.
सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को मेडलः स्नातकोत्तर परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को डॉक्टर एलके कुंदन गोल्ड मेडल देने संबंधी प्रस्ताव पर विचार करने के बाद सहमति दी गई. परिनियम 2018 में राज्य सरकार की ओर से निर्मित संशोधित परिनियम को अनुमोदन करने संबंधी प्रस्ताव पर भी विचार किया गया. इसके अलावा विनोद कांत तिवारी बनाम राज्य सरकार और अन्य में 10 जून 2022 को पारित न्यायादेश के आलोक में निर्णय लेने संबंधी प्रस्ताव पर भी विचार किया गया.
बताते चलें कि इस बैठक में रांची विश्वविद्यालय में आउटसोर्सिंग के अंतर्गत कर्मचारियों को विभिन्न विभागों में रखने संबंधी प्रस्ताव भी रखा गया था. लेकिन इस प्रस्ताव पर इस बैठक में चर्चा नहीं की जा सकी. इसके आलावे रांची विश्वविद्यालय में आउटसोर्सिंग के माध्यम से ही सुरक्षा गार्ड रखने संबंधी प्रस्ताव पर भी कोई विचार नहीं हुआ है. विश्वविद्यालय के कंप्लीट ऑटोमेशन ओएमआर उत्तर पुस्तिका के साथ संचालित करने के संबंध में प्रस्ताव को भी विचार नहीं किया गया है.