रांची:राजधानी के कई मोहल्लों में लोगों ने अपने-अपने घरों में प्रधानमंत्री की अपील के बाद कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागृत किया. वहीं, इस वायरस के खिलाफ काम कर रहे डॉक्टर, पुलिस, मीडिया और जिला प्रशासन के लोगों के बेहतर काम के प्रति अपना आभार जताया और ऐसे लोगों का स्वागत किया.
रांचीः लोगों ने थाली और ताली बजाकर कोरोना सेनानियों का किया अभिनंदन - रांची में जनता कर्फ्यू सफल
जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए प्रधानमंत्री के अपील के बाद पूरे देश के लोगों के साथ-साथ राजधानी रांची के भी लोगों ने कोरोना सेनानी का अभिनंदन किया. लोग अपने-अपने घरों के बाहर शाम 5:00 बजे ताली और थाली बजाकर कोरोना से लोहा लेने वाले डॉक्टर, पुलिस और मीडिया के लोगों का अभिनंदन किया.
![रांचीः लोगों ने थाली और ताली बजाकर कोरोना सेनानियों का किया अभिनंदन After the appeal of the Prime Minister, people also played thali and clap in Ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6509723-thumbnail-3x2-news.jpg)
थाली और ताली बजाते लोग
देखें पूरी खबर
ये भी देखें- कोरोना को लेकर आनंद मार्ग के बच्चों ने किया कीर्तन, PM के अपील का पालन करने की सलाह
लोगों ने 5:00 बजे से लगभग 15 मिनट तक थाली बजाकर वायरस से लड़ने वाले लोगों का अभिनंदन किया, तो कहीं- कहीं लोगों ने उत्साह के साथ 15 मिनट से भी ज्यादा थाली और ताली बजा कर अभिनंदन किया.
TAGGED:
रांची में जनता कर्फ्यू सफल