रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी महागठबंधन की सरकार में मंत्रियों के पदभार के बाद स्टेट सेक्रेटेरिएट में अब चहल-पहल बढ़ने लगी है. मुख्यमंत्री के अलावा 11 सदस्यों के स्टेट केबिनेट में से सात मंत्रियों के पदभार ग्रहण करने के बाद प्रोजेक्ट बिल्डिंग और नेपाल हाउस में प्रशासनिक महकमे में गतिविधियां बढ़ी हैं.
सारे मंत्री अपने-अपने चेंबर में बैठने लगे सोमवार को प्रोजेक्ट बिल्डिंग परिवहन मंत्री चंपई सोरेन पहुंचे. उनके अलावा वित्त और खाद्य सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले के मंत्री रामेश्वर उरांव में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक किया.
3 मंत्रियों को लेना है अभी पदभार
हालांकि हेमंत सोरेन के कैबिनेट में तीन मंत्रियों ने अभी तक पदभार ग्रहण नहीं किया है. उनमें जल संसाधन मंत्री मिथिलेश ठाकुर, जोबा मांझी और हाजी हुसैन अंसारी के नाम शामिल हैं. दरअसल 2 फरवरी को दुमका में झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्थापना दिवस मनाया गया. वैसा ही एक कार्यक्रम 4 फरवरी को धनबाद में होना बाकी है. पार्टी सूत्रों की माने तो इसके बाद बाकी के मंत्री अपने-अपने मंत्रालय का पदभार ग्रहण करेंगे.