रांची: मुख्यमंत्री को ईडी द्वारा आठवें समन मिलने के बाद सीएम कार्यालय से उसका जवाब ईडी ऑफिस में भेज दिया गया है. आठवें समन का जवाब मुख्यमंत्री कार्यालय से सचिवालय कर्मी ने ईडी कार्यालय में जमा कर दिया है. सोमवार को करीब 2:00 बजे सीएम कार्यालय से आए एक कर्मचारी ने ईडी कार्यालय में पहुंचकर एक लिफाफा जमा किया है.
मुख्यमंत्री को ईडी कार्यालय की तरफ से आठ समन भेजे जाने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे थे. झारखंड में विपक्षी पार्टियों ने मुख्यमंत्री के जवाब नहीं देने पर सरकार और हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधते रहे.
बता दें कि मुख्यमंत्री को अवैध खनन और आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर ईडी ने मुख्यमंत्री को समन भेजा था. जिस पर मुख्यमंत्री ने पूर्व में मीडिया के सामने जवाब देते हुए कहा है कि वह अपने चल अचल संपत्ति से संबंधित सारे दस्तावेज पूर्व में ही जमा करवा चुके हैं. उसके बावजूद भी यदि उन्हें समन भेजा जाता है और तंग करने की कोशिश की जाती है. इससे यही प्रतीत होता है कि जनता के द्वारा चुनी गई सरकार को परेशान किया जा रहा है.