रांची: लोक आस्था का महापर्व छठ (chhath puja 2022) को सामूहिक रूप से नदी तालाब में मनाने की परंपरा रही है. व्रती जलाशय के पानी खड़े होकर भगवान भास्कर को अर्घ्य देती हैं और उस दौरान परिवार व आस-पड़ोस के लोग बड़ी संख्या में छठ घाट पर मौजूद होते हैं. छठ गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है. लेकिन महामारी कोरोना के कारण बीते दो वर्षों ने लोक आस्था के महापर्व को मनाने को लेकर बदलाव दिख रहा है. लोग अब तालाब और जलाशयों के अलावा बड़ी संख्या में अपने घर के बाहर आकर्षक तालाब का निर्माण करावा रहे हैं, तो कई लोग अपार्टमेंट के छतों पर ही कृत्रिम तालाब (chhath puja in artificial water pool in ranchi) बनवा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:Chhath Puja 2022: रांची में आस्थावान दुकानदार, अनोखा है कारोबार का तरीका
कोरोना ने बढ़ा दी आर्टिफिशियल वाटर पूल की बिक्री:राजधानी रांची में कई तालाबों की खराब स्थिति और कोरोना संक्रमण के दौरान भीड़ से बचकर त्योहार मनाने की बनी स्थिति का असर यह हुआ है कि रांची के बाजार में इस वर्ष प्लास्टिक के वाटर पूल की अच्छी बिक्री हो रही है. बाजार में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता से मंगाए गए वाटर टब, वाटर पूल की बिक्री हो रही है. रांची के बाजार में 350 से लेकर 12-13 हजार रुपये तक के अलग-अलग आकार के वाटर टब, वाटर पूल उपलब्ध हैं, जो दो फीट डायमीटर से लेकर 12 फीट डायमीटर के साइज में है.