रांची:स्वच्छता पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए रांची नगर निगम की ओर से पूरी रांची में साफ सफाई कराई जा रही है. इसी क्रम में रांची के जलाशयों एवं तालाबों की साफ सफाई भी की जा रही है. लेकिन साफ सफाई के दौरान नगर निगम की लापरवाही के कारण आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बड़ा तालाब की सफाई के बाद किनारे पर ही छोड़ दिया गया गाद, दुर्गंध से आसपास के लोग परेशान - Jharkhand news
राजधानी रांची में स्वच्छता पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए जलाशयों एवं तालाबों की साफ सफाई की जा रही है. लेकिन साफ सफाई में रांची नगर निगम की तरफ से लापरवाही बरती जा रही है. जो बड़ा तालाब की सफाई (Cleaning of Bada Talab) के दौरान देखने को मिला. पिछले एक सप्ताह से सफाई के बाद निकाली गई गंदगी और गाद को तालाब किनारे ही छोड़ दिया गया है. जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं.
Published : Sep 30, 2023, 7:51 PM IST
|Updated : Sep 30, 2023, 8:01 PM IST
रांची नगर निगम की तरफ से बड़ा तालाब के अंदर वर्षों से जमा हुई गंदगी और गाद को निकाल कर तालाब के किनारे ही रखा जा रहा है. तालाब किनारे गंदगी रखे जाने और लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत ला रही है. स्थानीय लोगों ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से साफ सफाई का काम हो रहा है, लेकिन तालाब के अंदर से निकाले गए कचरे और कीचड़ को वहां से नहीं हटाया जा रहा है. जिससे स्थानीय लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है.
हालांकि, नगर निगम की तरफ से जनहित में यह सूचना जारी की गई है कि तालाब से निकाले गए सभी गाद को किसान अपने खेत में लेकर जा सकते हैं. लेकिन निगम की सूचना किसानों तक नहीं पहुंच पाई है. जिस कारण लगभग एक सप्ताह से तालाब से निकाले गए गाद यूं ही पड़ा हुआ है. लोगों की परेशानी को देखते हुए ईटीवी भारत की टीम ने जब निगम के उप प्रशासक रजनीश कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि सूचना जारी होने के बाद भी अगर किसान नहीं पहुंचते हैं तो नगर निगम तालाब से निकाले गए सभी गाद और कीचड़ का डिस्पोजल अपने स्तर से करेगा.