रांचीः रिम्स में इलाजरत लालू की तबीयत अचानक हुए पावर कट के बाद खराब हो गई. अचानक तबीयत खराब होने से डॉक्टरों की परेशानी बढ़ गई. लालू के इलाज में लगे डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि अचानक रिम्स का पावर कट हो गया था, जिस कारण लालू यादव के पेइंग वार्ड में भी थोड़ी देर के लिए बिजली गुल हो गई. बिजली गुल होने से लालू यादव के रूम में लगी एसी तत्काल बंद हो गई.
जानकारी के अनुसार, छोटा वार्ड होने के कारण लालू यादव का दम घुटने लगा. दम घुटने की सूचना मिलते ही डॉ डीके झा लालू के वार्ड में तुरंत पहुंचे और लालू के ब्लड प्रेशर, शुगर का जांच किया. जांच के बाद ब्लड प्रेशर सामान्य पाया गया. वहीं, उनकी तबीयत खराब होने के तुरंत बाद इमरजेंसी के जनरेटर से लाइट लिया गया और उनके वार्ड में बिजली पहुंचाई गई जिसके बाद लालू यादव ने राहत की सांस ली.