रांचीः मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को पत्र लिखा है. सीएम हेमंत सोरेन ने इसमें फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष के प्रति आभार प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एएफसी महिला एशिया कप 2022 में भाग लेने के लिए मुझे मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए पूरे एआईएफएफ परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं. एएफसी महिला एशिया कप 2022 सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंटों में से एक है. हाल के दिनों में और इतनी बड़ी चैंपियनशिप की दूसरी बार मेजबानी करना देश में फुटबॉल के विकास के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के प्रयासों और दूरदर्शिता का परिणाम है.
AFC Women's Asian Cup 2022: सीएम हेमंत सोरेन ने प्रफुल्ल पटेल को लिखा पत्र, आमंत्रण के लिए जताया आभार - सीएम हेमंत सोरेन
AFC Women's Asian Cup 2022 की तैयारियां तेज हो गईं हैं. इस बीच सीएम हेमंत सोरेन ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को पत्र लिखा और एएफसी महिला एशिया कप 2022 में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने के लिए आमंत्रित करने का आभार जताया है.
ये भी पढ़ें-T20 वर्ल्डकप 2022 का शेड्यूल जारी, फिर भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान
कोरोना संक्रमण की राज्य में स्थिति के चलते जताई असमर्थताःमुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति के कारण वे शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं हो सकेंगे. लेकिन उन्होंने इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भेजी हैं और एशियाई फुटबॉल चैंपियनशिप 2022 के सफल आयोजन के लिए एआईएफएफ टीम की भी हौसलाअफजाई की है. साथ ही भारतीय फुटबॉल महासंघ के प्रयासों की सराहना की है.
राज्य में तैयार हुए बेहतरीन खिलाड़ीःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जब झारखंड की बात आती है, तो यहां खेल जीवन का अभिन्न अंग है. विशेष रूप से फुटबॉल के क्षेत्र में राज्य के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. मुझे ऐसे राज्य का नेतृत्व करने में गर्व महसूस होता है, जिसने देश के लिए कुछ बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी तैयार किए हैं और अब भी कर रहे हैं. झारखंड की गुमला निवासी फुटबॉल खिलाड़ी 17 वर्षीय सुमति कुमारी का चयन सीनियर नेशनल एशियन फुटबॉल कप के लिए हुआ है. सुमति स्ट्राइकर हैं. भारतीय फुटबॉल संघ ने सुमति का चयन सीनियर नेशनल एशियन कप के लिए किया है. सुमति अंडर-17 की उन संभावित राज्य की बेटियों में से एक थी, जिन्हें 2020 में विशेष कैंप के जरिये पौष्टिक आहार और ट्रेनिंग दी गई थी.
झारखंड कर रहा है मेजबानीःमुख्यमंत्री ने कहा कि अगस्त-अक्टूबर 2021 के बीच एएफसी महिला एशिया कप 2022 की तैयारी शिविर के लिए झारखंड में भारतीय महिला सीनियर फुटबॉल टीम की मेजबानी करके हमें खुशी हुई. हम वर्तमान में झारखंड में अंडर -17 राष्ट्रीय महिला टीम की मेजबानी कर रहे हैं, क्योंकि वे अंडर -17 फीफा महिला विश्व कप के लिए तैयारी कर रहीं हैं. मुझे उम्मीद है कि हमारी दोनों महिला टीम देश में हो रही इन चैंपियनशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी.
फुटबॉल की नर्सरी बनाना लक्ष्यः मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की छुपी हुई खेल प्रतिभा को एक मंच देने के उदेश्य से SAHAAY योजना शुरू की गई है, ताकि बेहतरीन खिलाड़ियों का चुनाव किया जा सके. राज्य को फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए नर्सरी बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. विशेषकर फुटबॉल के विकास के प्रति सरकार गंभीर है.