रांचीः तेलंगाना के हैदराबाद में महिला वेटेनरी डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक नया मोड़ आया है. हैदराबाद पुलिस ने चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया है. सभी आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे.हैदराबाद पुलिस की इस कार्रवाई का पूरे देश में चौतरफा स्वागत हो रहा है. कानून के जानकारों ने भी इसका खुले शब्दों में स्वागत किया है. रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने कहा कि हैदराबाद पुलिस ने एक मिसाल कायम किया है.
बार काउंसिल के पूर्व सचिव संजय विद्रोही ने कहा कि हैदराबाद हो या पूरे देश में कहीं भी इस तरह की घटना हो, चाहे झारखंड की बात कर ले या दूसरे जगहों में जो भी इस तरह के घृणित कार्य करते हैं, उसे ऑन द स्पॉट इसी तरह का सजा देना चाहिए. पुलिस की गिरफ्त से यह लोग भागने की कोशिश कर रहे थे, ऐसे में इसी तरह का सजा देना चाहिए. हैदराबाद पुलिस ने एक मिसाल कायम की है.