झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हैदराबाद एनकाउंटर का हो रहा चौतरफा स्वागत, जानिए कानून के जानकारों ने क्या कहा - आरोपियों का एनकांउटर को लेकर प्रतिक्रिया

हैदराबाद में एक महिला वेटेनरी डॉक्टर के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले के आरोपियों को पुलिस ने एनकांउटर कर मार गिराया है. इस कार्रवाई पूरे देश में स्वागत हो रहा है. वहीं,कानून के जानकारों ने भी पुलिस के इस कदम को सही ठहराया है.

advocates views on encounter
अधिवक्ताओं की राय

By

Published : Dec 6, 2019, 1:09 PM IST

रांचीः तेलंगाना के हैदराबाद में महिला वेटेनरी डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक नया मोड़ आया है. हैदराबाद पुलिस ने चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया है. सभी आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे.हैदराबाद पुलिस की इस कार्रवाई का पूरे देश में चौतरफा स्वागत हो रहा है. कानून के जानकारों ने भी इसका खुले शब्दों में स्वागत किया है. रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने कहा कि हैदराबाद पुलिस ने एक मिसाल कायम किया है.

देखें पूरी खबर

बार काउंसिल के पूर्व सचिव संजय विद्रोही ने कहा कि हैदराबाद हो या पूरे देश में कहीं भी इस तरह की घटना हो, चाहे झारखंड की बात कर ले या दूसरे जगहों में जो भी इस तरह के घृणित कार्य करते हैं, उसे ऑन द स्पॉट इसी तरह का सजा देना चाहिए. पुलिस की गिरफ्त से यह लोग भागने की कोशिश कर रहे थे, ऐसे में इसी तरह का सजा देना चाहिए. हैदराबाद पुलिस ने एक मिसाल कायम की है.

ये भी पढ़ें-खूंटीः प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया रोड शो

वहीं, दूसरे अधिवक्ताओं ने कहा कि इस तरह के आरोपियों को इसी तरह का सजा होना चाहिए. जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जा सके. इसके साथ उन्होंने कहा कि इसके इस तरह के मामलों के आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट लगाकर तुरंत फांसी की सजा भी देनी चाहिए. जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जा सके. हैदराबाद के पुलिस ने जो किया है वह काफी सराहनीय कदम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details