रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत लगातार मतदाताओं से मतदान की अपील कर रहा है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वोट बहुमूल्य मताधिकार का प्रयोग कर समृद्ध, स्वास्थ्य और विकसित राज्य का निर्माण कर सकते है.
ईटीवी भारत के इस मुहिम को जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सराहना की है. अधिवक्ताओं ने कहा कि ईटीवी भारत लगातार इस तरह के मुहिम चला रहा है, जो काफी सराहनीय है. उन्होंने कहा कि लोगों को पता नहीं होता है कि उनकी एक वोट की कीमत क्या होती है. बार एसोसिएशन ने कहा कि खासकर युवा वर्ग को वह कहना चाहते है कि वह अपने वोट के महत्व को समझे और एक अच्छे ईमानदार प्रत्याशी को जिता कर विधानसभा में भेजे.