रांची:पलामू के व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश पंकज कुमार की तरफ से पलामू जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरीय अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार को लेकर झारखंड के सभी न्यायालय के अधिवक्ता मंगलवार को एक दिन के कलमबद्ध स्ट्राइक पर रहे. अधिवक्ता के हड़ताल पर रहने के कारण राज्य में 50 हजार से अधिक मामले पर सुनवाई नहीं हो पा रही है. दरअसल अधिवक्ता के साथ मारपीट की विरोध में सभी अधिवक्ताओं ने खुद को न्यायिक कार्य से अलग रखा है. जिस वजह से हजारों मामले पर कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पा रही है.
न्यायालय के कार्यों से अलग अधिवक्ता
सोमवार को राज्य विधिक परिषद के कार्यकारिणी समिति की आपातकालीन बैठक संध्या 4 बजे परिषद के कार्यालय में हुई थी. जिसमें पलामू व्यवहार न्यायालय के जिला न्यायाधीश पंकज कुमार के द्वारा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरीय अधिवक्ता से दुर्व्यवहार किये जाने की घटना को गंभीरता से लिया है. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 18 फरवरी को एक दिवसीय संपूर्ण झारखंड के सभी न्यायालय के अधिवक्ता अपने को न्यायालय के कार्यों से अलग रखेंगे.