रांची: कांके रोड में सोमवार शाम को अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह की बाइकसवार अपराधियों ने जमीन विवाद में गोली मार कर हत्या कर दी. जिसके विरोध में मंगलवार को सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने मौन विरोध मार्च निकाला और अल्बर्ट एक्का चौक पर कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
कांके रोड में सोमवार शाम को अधिवक्ता की बाइक सवार अपराधियों ने जमीन विवाद में गोली मार कर हत्या कर दी थी. गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए थे. मंगलवार को अधिवक्ताओं ने हत्या के विरोध में मार्च निकाला. इस दौरान सैकड़ों अधिवक्ता अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचकर कैंडल जलाया और अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान रांची जिला बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव संजय विद्रोही ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि रामप्रवेश सिंह के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाए.