झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अधिवक्ता राजीव कुमार ने डीजीपी को लिखा पत्र, कहा-सीएम के लोगों से है खतरा, मांगी सुरक्षा

झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार ने डीजीपी को पत्र लिखा है(Advocate Rajeev Kumar wrote a letter to DGP). जिसमें उन्होंने अपनी और अपने परिवार को जान का खतरा बताया है और सुरक्षा की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 4, 2022, 1:35 PM IST

Updated : Dec 4, 2022, 1:41 PM IST

रांचीः झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार ने डीजीपी को पत्र लिखकर(Advocate Rajeev Kumar wrote a letter to DGP) अपने और अपने परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. अपने पत्र में लिखा है कि पिछले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश और अमित अग्रवाल के लोगों ने उन्हें धमकियां दी हैं. अधिवक्ता राजीव कुमार का कहना है कि अगर उन्हें और उनके परिवार को कुछ भी होता है तो इसके लिए आप जिम्मेदार होंगे.

उन्होंने डीजीपी से सुरक्षा मांगने से जुड़े पत्र की कॉपी प्रवर्तन निदेशालय को भी दी है. डॉ राजीव कुमार का कहना है कि उन्हें फर्जी केस में फंसाये जाने के कारण सुरक्षा गार्ड वापस ले लिया गया था. चुकि अब बेल मिल गया है और वह नियमित रूप से हाई कोर्ट आना-जाना कर रहे हैं, इसलिए संभावित खतरे को देखते हुए सुरक्षा की जरूरत है.

आपको बता दें कि अधिवक्ता राजीव कुमार ने माइनिंग लीज और शेल कंपनी से जुड़े दो पीआईएल हाईकोर्ट में दायर किए थे. शेल कंपनी से जुड़े मामले में कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल को राहत पहुंचाने के बदले उन्हें कैश के साथ कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. बाद में ईडी ने इस केस को टेकओवर कर लिया था. ईडी ने पीएमएलए कोर्ट को बताया था कि अधिवक्ता राजीव कुमार को ट्रैप किया गया है. हालांकि ईडी ने इस बात का भी जिक्र किया कि उन्होंने पैसे लिए थे. इस मामले में लंबे समय तक जेल में रहने के बाद पिछले दिनों राजीव कुमार को जमानत मिली थी. बाद में इसी मामले में ईडी ने अमित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया था फिलहाल अमित अग्रवाल न्यायिक हिरासत में है.

Last Updated : Dec 4, 2022, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details