झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में गुरुजी से मिले महाधिवक्ता राजीव रंजन, राज्यसभा चुनाव जीतने पर दी बधाई

झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन के रांची के मोराबादी स्थित आवास पहुंचे. राजीव रंजन ने शिबू सोरेन से मिलकर उनको राज्यसभा चुनाव में जीत की बधाई दी.

Advocate Rajiv Ranjan met Shibu Soren in ranchi
शिबू सोरेन से मिले महाधिवक्ता राजीव रंजन

By

Published : Jun 20, 2020, 4:58 PM IST

रांची: राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के रांची के मोराबादी स्थित आवास शनिवार को पहुंचे और उन्होंने शिबू सोरेन को राज्यसभा चुनाव में जीत की बधाई दी. इस दौरान महाधिवक्ता राजीव रंजन ने जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन को पुष्प गुच्छ भी भेंट किया. महाधिवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन गुरुजी आंदोलन से उपजे एक सुलझे हुए और अनुभवी राजनेता हैं. उनके अनुभव का लाभ जनता को मिलेगा.

ये भाी पढ़ें: बोकारो: खिलौने में मिला जिलेटिन बम, किया गया डिफ्यूज

रास चुनवा में जीते शिबू सोरेन और दीपक प्रकाश

बता दें कि झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए हुए मतदान में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी दीपक प्रकाश और झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी शिबू सोरेन चुनाव जीत गए हैं. भाजपा प्रत्याशी को 31 और झामुमो प्रत्याशी को 30 मत प्राप्त हुए. तीसरे उम्मीदवार कांग्रेस के शहजादा अनवर को मात्र 18 वोटों से संतोष करना पड़ा. भाजपा से राज्यसभा पहुंचने वाले दीपक प्रकाश पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भी हैं. 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में फिलहाल 79 विधायक हैं. दो जगह से चुनाव जीतने वाले राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी एक सीट खाली कर दी है. वहीं, धनबाद के बेरमो से विधायक राजेंद्र सिंह का कुछ समय पहले ही निधन हो गया था. राज्य में फिलहाल 79 विधायक हैं और राज्यसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को हुए मतदान में सभी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details