रांची: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर स्वास्थ विभाग ने एडवाइजरी जारी किया है, साथ ही रविवार को जमशेदपुर के सर्किट हाउस में कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए प्रमंडलीय स्तर पर राष्ट्रीय आपदा समन्वय समिति की आपात बैठक भी बुलाई है, जिसमें सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य एवं आपदा विभाग और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
कोरोना से बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी
राज्य वासियों को कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. इस दौरान बताया गया है कि दिन में कई बार अपने हाथों को 20 सेकंड तक साबुन या पानी से धोएं. अगर सैनिटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं तो यह ध्यान रखें कि सैनिटाइजर में 60 प्रतिशत या इससे अधिक का अल्कोहल जरूर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, रविंद्र संगीत में डूबे बांग्ला भाषी
इन बातों का रखें ध्यान
अगर किसी व्यक्ति को बुखार है या वह खास रहा है तो उससे कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रखें. अपनी आंख नाक और चेहरे को हाथों से बार-बार ना छुएं. हर 1 घंटे में पीने के लिए गर्म पानी का सेवन करें. अगर आपको खांसी या जुखाम है तो अपने चेहरे को ढक कर रखें. मांसाहारी खाद्य पदार्थों का सेवन ना करें, फल व सब्जियां खाएं. अनावश्यक यात्रा, ठंड और बासी खाना से बचें. खूब पानी अथवा तरल पेय का सेवन करें. नियमित रूप से कपड़े को धोएं. कमरा साफ हुआ हवादार बनाकर रखें और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें.
सिविल सर्जनों को सतत निगरानी रखने के निर्देश
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है, पत्र में स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि झारखंड राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और उससे बचाव के संबंध में भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त दिशा निर्देशों के आलोक में राज्य स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी प्रकार की आवश्यक कार्रवाई की गई है, साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्य्म से सभी जिलों के उपायुक्तों और सिविल सर्जनों को सतत निगरानी रखने का निर्देश दे दिया गया है.
राज्यवासियों की सुरक्षा
स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और फैलाव को रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कार्रवाई करने का मुख्यमंत्री से आग्रह भी किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि राज्य वासियों की सुरक्षा के लिए सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों को 31 मार्च तक बंद किया जाए. राज्य में होने वाले आयोजन और सांस्कृतिक महोत्सवों को स्थगित रखा जाए, साथ ही सभी सरकारी पार्क, सिनेमा हॉल, संग्रहालयों को तत्काल प्रभाव से 21 मार्च तक बंद किया जाए.