रांची: झारखंड के तीन मेडिकल कॉलेज पलामू, हजारीबाग और दुमका में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में अब 100-100 एमबीबीएस सीटों पर नामांकन और पढ़ाई शुरू की जाएगी. राज्य सरकार के विशेष अनुरोध पर सर्वोच्च न्यायालय ने कॉलेजों में पढ़ाई शुरु कराने के आदेश सोमवार को दिए है.
साल 2019-20 में तीनों मेडिकल कॉलेजों में 100-100 सीटों पर छात्रों का नामांकन लिया जाएगा. बता दें कि अभी तक पूरे राज्य में एमबीबीएस की मात्र 280 सीटें थीं. हालांकि पलामू, हजारीबाग और दुमका में नए मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद एमबीबीएस की सीटों की संख्या पूरे राज्य में 580 हो गई है. पलामू, हजारीबाग और दुमका से पहले सूबे में मात्र राजधानी रांची, जमशेदपुर और धनबाद में 3 मेडिकल कॉलेज थे.