झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आकांक्षा-40 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, 17 से 22 जून तक किया जाएगा नामांकन - रांची न्यूज

रांची के बरियातू स्थित B.Ed कॉलेज परिसर में राज्यस्तरीय आकांक्षा कोचिंग में एडमिशन की तारीख निकाली है. एडमिशन 17 से 22 जून तक लिया जा रहा है.

आकांक्षा कोचिंग में एडमिशन शुरू

By

Published : Jun 17, 2019, 10:53 PM IST

रांचीः राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने गरीब विद्यार्थियों के लिए संचालित बरियातू स्थित B.Ed कॉलेज परिसर में राज्यस्तरीय आकांक्षा कोचिंग में एडमिशन की तारीख निकाली है. एडमिशन 17 से 22 जून तक लिया जा रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत वर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया है.

देखें वीडियो

गौरतलब है कि इस बार इस विशेष कोचिंग सेंटर में नामांकन के लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग में कुल 181 छात्र-छात्राएं चयनित हुए हैं. जैक द्वारा ली गई एग्जाम में मेडिकल के लिए 103 और इंजीनियरिंग में 78 स्टूडेंट का चयन किया गया है. बता दें की जैक द्वारा आयोजित इस परीक्षा के जरिए राज्य के आकांक्षा-40 योजना में सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं का चयन किया जाता है. चयनित181 अभ्यर्थियों के नामांकन के लिए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से निर्देश जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें-संपन्न हुआ भगवान जगन्नाथ का महास्नान, 4 जुलाई को रथ यात्रा

17 से 22 जून तक बरियातू स्थित B.Ed कॉलेज परिसर में सत्र 2019 से 2021 के लिए प्रक्रिया संचालित है. 10 बजे से 4 बजे तक जरूरी कागजातों के साथ नामांकन के पहले दिन अभ्यर्थी और उनके अभिभावक पहुंचे. गौरतलब है कि राज्य सरकार की शिक्षा विभाग की ये योजना काफी सफल योजना साबित हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details