रांचीः राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने गरीब विद्यार्थियों के लिए संचालित बरियातू स्थित B.Ed कॉलेज परिसर में राज्यस्तरीय आकांक्षा कोचिंग में एडमिशन की तारीख निकाली है. एडमिशन 17 से 22 जून तक लिया जा रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत वर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया है.
गौरतलब है कि इस बार इस विशेष कोचिंग सेंटर में नामांकन के लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग में कुल 181 छात्र-छात्राएं चयनित हुए हैं. जैक द्वारा ली गई एग्जाम में मेडिकल के लिए 103 और इंजीनियरिंग में 78 स्टूडेंट का चयन किया गया है. बता दें की जैक द्वारा आयोजित इस परीक्षा के जरिए राज्य के आकांक्षा-40 योजना में सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं का चयन किया जाता है. चयनित181 अभ्यर्थियों के नामांकन के लिए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से निर्देश जारी किया गया है.