रांची: कोरोना महामारी के कारण रांची विश्वविद्यालय में इन दिनों नामांकन भी काफी धीमी गति से हो रही है. स्नातक के एकेडमिक सत्र 2020-23 के लिए जारी प्रथम कट ऑफ मार्क्स पर नामांकन की तारीख अब 15 सितंबर तक बढ़ा दी गई है. वहीं, दूसरी सूची 18 सितंबर को जारी की जाएगी.
रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत चांसलर पोर्टल के माध्यम से 27 कॉलेजों के यूजी पाठ्यक्रम में ऑनलाइन नामांकन लिए जा रहे हैं. फर्स्ट लिस्ट के आधार पर 1-7 सितंबर तक नामांकन होना था, काफी धीमी गति से नामांकन की प्रक्रिया संचालित हो रही है.
कोरोना वायरस का प्रकोप नामांकन पर भी पड़ा है. इस वजह से अभ्यर्थियों को ऑनलाइन अंडरटेकिंग भरना पड़ रहा है. जिसके कारण नामांकन में देरी हो रही है. फर्स्ट लिस्ट पर नामांकन की तारीख 15 सितंबर तक बढ़ाई गई है. वहीं, दूसरी सूची 18 सितंबर को जारी की जाएगी. जिस पर नामांकन 20 से 30 सितंबर तक लिए जाएंगे.
छात्र संघ ने चांसलर पोर्टल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत दर्ज