झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर प्रशासन सख्त, घर-घर जाकर सामान पहुंचा रहे जवान - police delivering goods from door to door

कोरोना कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी में पुलिस सख्ती और नरमी दोनों बरत रही है. जहां लोगों की जरूरतें पूरी करनी हो वहां पुलिस खुद आगे आकर मदद कर रही है. लोगों को राशन, दवाई, रसोई गैस सहित अन्य जरूरत के सामान पहुंचाए जा रहे हैं. जबकि लॉडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस उतनी ही सख्त है.

Administration strict to ensure lockdown in Hindpidhi
हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन का पालन कराने को प्रशासन सख्त

By

Published : May 8, 2020, 11:50 PM IST

रांची: लॉकडाउन तोड़ने वालों पर हिंदपीढ़ी थाने में चार अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा बेवजह निकलने वालों को फिर उठक-बैठक करवाई गई. एसएसपी अनीश गुप्ता शुक्रवार को पूरे दिन हिंदपीढ़ी की सुरक्षा व्यवस्था की मॉनटिरंग करते रहे. कमांडिंग कंट्रोल रूम से भी निगरानी की जाती रही. हिंदपीढ़ी इलाके में शुक्रवार को पुलिस की सख्ती के बीच सन्नाटा पसरा था. पुलिस के जवानों ने ही निर्धारित समय में लोगों की जरूरत को पूरा कराने के लिए कुछ दुकानें खुलवाईं.

जिन्हें सामान की जरूरत थी, उसने जवान को पैसा और सामान की लिस्ट दी. इसके बाद उसी दुकान से खरीदकर सामान लोगों के घरों तक पहुंचाया गया. जिन लोगों के पास सामान खरीदने के पैसे नहीं थे, उन्हें प्रशासन की ओर से सामान मुहैया कराया गया है. यहां तक की इफ्तार करने के लिए प्रशासन की ओर से उन्हें फल और खजूर भी मुहैया कराए गए. इस दौरान जवान लोगों से घर पर रहने की भी अपील की गई. हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी ज्ञान रंजन सिंह खुद लोगों के घरों तक पहुंचे और उनकी स्थिति जानी. जरूरत बतानों वालों को सामान मुहैया कराया गया.

लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए हिंदपीढ़ी पुलिस हर तरकीब अपना रही है. शुक्रवार को भी अलग-अलग गली मोहल्लों में सीआरपीएफ और रांची पुलिस की टीम ने फ्लैग मार्च किया. साथ ही इलाके के हर गलियों में पुलिस के जवान तैनात रहे. पुलिस के अफसर लगातार पूरे इलाके में गश्त लगा रहे थे. कोई घर से निकल रहा था तो उन्हें वापस घर भेज रहे थे. वहीं, ड्रोन कैमरे से भी पूरे इलाके की निगरानी की जा रही थी. ड्रोन कैमरों से लगातार तस्वीरें कैद की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details