रांची:कोरोना वायरस से बचाव को लेकर बुधवार को उपायुक्त राय महिमापत रे ने अधिकारियों के सख्त दिशा निर्देश दिया है. उनका कहना है कि सब्जी मार्केट में खरीदारी करने वाले लोग सुरक्षा दृष्टि से दूरी नहीं बना रहे हैं, जिसे व्यवस्थित करने की जरूरत है.
चार-पांच फीट की दूरी पर चूने से बनाया घेरा
डीसी ने एनफोर्समेंट सेल, जोनल पर्यवेक्षक और संबंधित वार्ड पर्यवेक्षक को आदेश दिया है कि सब्जी विक्रेता और क्रेता के बीच में चार-पांच फीट की दूरी पर चूने से घेरा करें, ताकि लोग उस घेरे में खड़ा होकर खरीदारी कर सकें, साथ ही लोगों को जागरूक करने का भी आदेश दिया.