रांचीःउपायुक्त के निर्देश पर दूसरे राज्य से रांची शहर में प्रवेश करने वाले लोगों के होम क्वॉरेंटाइन में रहने की जांच की जा रही है. इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. 36 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
जिला प्रशासन की टीम बाहर से आए लोगों द्वारा दिए गए पते पर जाकर उनके होम क्वॉरेंटाइन में रहने की जांच कर रही है.जिला प्रशासन की टीम जब इन लोगों के घरों पर शुक्रवार जांच करने पहुंची तो सभी अपने-अपने घरों से बाहर पाए गए.
इसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश सिन्हा ने सभी के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
दूसरे राज्य से झारखंड या रांची शहर में प्रवेश करने के बाद कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए 14 दिनों के होम क्वॉरेंटाइन पर रहने का निर्देश का अनुपालन न करने पर 36 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह सभी लोग तुपुदाना, अरगोड़ा, धुर्वा और जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
आगे भी जारी रहेगा अभियान