बेड़ो,रांचीः बेड़ाे में वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह रेस दिख रही है. एक ओर जहां सड़क के चौक-चौराहों पर सख्ती से मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है. जो बिना मास्क पहने पैदल, मोटरसाइकिल और गाड़ी में मिल रहे हैं, उन्हें थाना परिसर में करोना जांच के बाद चैतावनी देकर छोड़ा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- सूबे में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार पर फूटा लोगों का गुस्सा, कहा- मुख्यमंत्री को मधुपुर सीट की ज्यादा चिंता
मौके पर बीडीओ विजय कुमार सोनी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दूसरे स्टेज में संक्रमण फैलने का खतरा काफी बढ़ गया है. जिसकी वजह से लोगों में जागरूकता और एहतियात को सख्ती से पालन कराया जा रहा है. उनका मकसद लोगों को सुरक्षित रखना है ना कि परेशान करना. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लोग प्रसाशन के साथ सहयोगात्मक रवैया रखें. पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए चौक-चौराहों पर जांच अभियान चला रही है.
जांच के दौरान इंसीडेंट कमांडर सीओ सुमंत तिर्की ने कहा कि कोरोना महामारी के रूप में फैलता जा रहा है. इस वजह से उत्पन्न स्थिति काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. लोगों को जरूरत से अधिक सचेत होने की आवश्यकता है. प्रशासन लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह जांच अभियान चला रही है. जो लोग कोविड-19 के नियम का उल्लंघन कर रहे हैं, वैसे दुकानदारों की दुकान सील कर चेतावनी दी जा रही है. अगर दोबारा नियम तोड़ेंगे तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके.
इसे भी पढ़ें- कोरोना के प्रति जागरूक हो रहे राजधानी रांची के लोग, ईटीवी भारत की टीम ने रातू रोड चौराहा का लिया जायजा
मौके पर डीएसपी रजत माणिक बाखला ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जगह-जगह पर जांच अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे लोग महामारी की गंभीरता को समझें और खुद के साथ-साथ परिवार वालों को सुरक्षित रखें. पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए चौक चौराहों पर जांच अभियान चला रही है.