झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः बरियातु में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन सतर्क, क्षेत्र को किया जा रहा सेनिटाइज - राय महिमापत रे

कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी के अलावा बरियातू में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट के बाद जिला प्रशासन की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ कार्यरत है. इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए गेल इंडिया के सहयोग से सोमवार को सेनेटाइजेशन का काम करवाया गया.

Administration cautious after getting Corona positive in Bariatu
बरियातु में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन सतर्क

By

Published : Apr 20, 2020, 7:52 PM IST

Updated : May 23, 2020, 5:51 PM IST

रांची: उपायुक्त राय महिमापत रे ने गेल इंडिया लिमिटेड से विशेष अनुरोध कर उनकी फायर एंड सेफ्टी टीम की तैनाती सेनेटाइजेशन कार्य के लिए की थी. इसके बाद गेल इंडिया लिमिटेड फायर एंड सेफ्टी टीम हर दिन अलग-अलग इलाके में सेनेटाइजेशन का कार्य कर रही है. इसके अलावा मधुमती अपार्टमेंट और इबरिस हॉस्टल को भी सेनेटाइज किया गया है. साथ ही लेक व्यू हॉस्पिटल के सभी वार्ड, पार्किंग एरिया, कॉमन एरिया, लिफ्ट, सीढ़ियों के अलावा आस-पास की जगहों को सेनेटाइज किया गया है.

ये कार्य गेल के फायर एंड सेफ्टी मैनेजर सौरव आनंद की देखरेख में जिला प्रशासन से प्राप्त गाइडलाइन के आधार पर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर सभी कर्मियों की शिफ्ट बांट कर ड्यूटी लगा दी गई है और सेनेटाइजेशन कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. सभी गलियों और चौक-चौराहों पर दिन रात कार्य किया जा रहा है, ताकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम बेहतर ढंग से किया जा सके.

Last Updated : May 23, 2020, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details