झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अयोध्या मामला: फैसले के बाद प्रशासन अलर्ट, कहा- रांची में हालात पूरी तरह से है सामान्य - Things are normal in Ranch

रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी की सुरक्षा का जायजा लिया. एसपी ने कहा कि जिले में हालात बिल्कुल सामान्य है और सोशल मीडिया पर खास निगरानी रखी जा रही है.

सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

By

Published : Nov 9, 2019, 1:45 PM IST

Updated : Nov 9, 2019, 6:54 PM IST

रांची: अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पूरे जिले में हालात बिल्कुल सामान्य है. आम दिनों की तरह लोग अपने कार्यालय आ रहे हैं जा रहे हैं. सड़कों पर ट्रैफिक भी हर रोज की तरह सामान्य है. हालांकि एहतियातन पूरी राजधानी में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- अयोध्या मामला: SC के फैसले के बाद में मुख्य सचिव का निर्देश, पूरे सप्ताह 24 घंटे हाई अलर्ट पर रहे प्रशासन

जानकारी के अनुसार सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बल तैनात हैं. वहीं सड़क पर पुलिस गश्ती कर रही है. रांची पुलिस के वरीय अधिकारी लगातार हालात का जायजा ले रहे हैं. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कहीं से भी किसी भी तरह का विरोध सामने नहीं आया है. रांची की जनता बिल्कुल सामान्य तरीके से अपने रोजमर्रा के जीवन में मशगूल है. रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि सोशल मीडिया पर पुलिस विशेष निगरानी रखे हुए हैं. हर जगह से हालात बिल्कुल ही सामान्य हैं.

Last Updated : Nov 9, 2019, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details