रांचीःझारखंड की राजधानी रांची में साफ-सफाई को बहाल रखने के साथ-साथ निगम के सफाई कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है, ताकि स्वस्थ रहते हुए वह लोगों के लिए साफ-सफाई के काम को अंजाम दे सकें. इसके तहत सफाई कर्मियों को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के लिए निगम की ओर से बस मुहैया कराई गई है.
सभी सफाईकर्मियों को बस में अलग-अलग बैठाया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. नगर निगम के सफाई कर्मियों को विशेष सुरक्षा के साथ लाया जा रहा है. बस में एक सीट पर एक सफाईकर्मी को लाया जा रहा है.