झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर प्रशासन सतर्क, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा है ख्याल - corona virus in india

राजधानी में कोरोना वाइरस को खात्मे में लगे सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर प्रशासन चौकस है. उनके लिए विशेष इंतजाम किए गए है ताकि वे सुरक्षा से कार्य कर सकें.

सफाई कर्मियों
सफाई कर्मियों

By

Published : Mar 26, 2020, 9:49 PM IST

रांचीःझारखंड की राजधानी रांची में साफ-सफाई को बहाल रखने के साथ-साथ निगम के सफाई कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है, ताकि स्वस्थ रहते हुए वह लोगों के लिए साफ-सफाई के काम को अंजाम दे सकें. इसके तहत सफाई कर्मियों को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के लिए निगम की ओर से बस मुहैया कराई गई है.

सभी सफाईकर्मियों को बस में अलग-अलग बैठाया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. नगर निगम के सफाई कर्मियों को विशेष सुरक्षा के साथ लाया जा रहा है. बस में एक सीट पर एक सफाईकर्मी को लाया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःकोरोना इफेक्ट: गांव में लगाया गया बैरिकेडिंग, जांच के बाद ही मिलेगी एंट्री

साथ ही बस को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. बता दें कि 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान शहर में कचरा का अम्बार न लगे. इसके लिए निगम की ओर से सफाईकर्मी लगातार काम कर रहे हैं और उनके स्वास्थ्य को भी ध्यान में रखते हुए मेडिकल गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details