झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में हाई कोर्ट के फैसले के विरोध में 9 घंटे जाम किया हिनू चौक, शहरवासी हुए परेशान - रांची न्यूज

रांची में झारखंड हाई कोर्ट से फैसले के विरोध में आदिवासी समाज ने सड़क जाम किया. इससे हिनू चौक 9 घंटे तक जाम रहा. इस दौरान एयरपोर्ट आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

Jharkhand High Court
रांची में हाई कोर्ट के फैसले के विरोध में 9 घंटे जाम किया हिनू चौक

By

Published : Mar 24, 2022, 10:37 PM IST

रांचीः हिनू चौक पर आदिवासी समाज हाई कोर्ट के एक फैसले के विरोध में गुरुवार को सड़क पर उतर आए और पूरे नौ घंटे तक हिनु चौक को जाम रखा. सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन पहुंचे और विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन प्रदर्शनकारी समझने को तैयार नहीं थे. स्थिति यह हुआ कि प्रशासन को सड़क मार्ग का रूट डायवर्ट करना पड़ा. इसके बावजूद शहरवासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

यह भी पढ़ेंःआदिवासी संगठनों का विधानसभा घेराव, प्रशासन ने नया सराय में बैरिकेड लगाकर रोका

हिनू चौक जाम होने की वजह से आम हो या खास हर कोई अपना रास्ता बदलने को मजबूर दिखे और पूरे दिन लोग परेशान रहे. वाहनों की लंबी कतार लगी रही. शाम होते ही आदिवासी समाज चूल्हा-चौका लग गया और खाना बनाना शुरू और वहीं सड़क पर खाना भी खाया. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रही पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने डीसी को बुलाने पर अड़ी रही. हालांकि, रात्रि के 9 बजे डीसी और एसएसपी पहुंचे, जिन्हें प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन सौंपा. इसके बाद जाम हटाया गया. प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि हाईकोर्ट को सही ढंग से वस्तुस्थिति की जानकारी दी जाए.

झारखंड हाई कोर्ट ने पिछले माह न्यू साकेत नगर स्थित सरना स्थल की चारदीवारी तोड़कर याचिकाकर्ता गीता देवी को रास्ता मुहैया कराने का आदेश दिया था. इस आदेश के बाद जिला प्रशासन ने चारदीवारी तोड़ दिया और गीता देवी के घर तक जाने के रास्ते को क्लियर किया. इस फैसले के विरोध में लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. आदिवासी महिलाएं और पुरुषों ने कहा कि झारखंड हाईकोर्ट का फैसला गलत है, जिसका विरोध कर रहे हैं.

आदिवासी समाज की ओर से किए गए सड़क जाम से सबसे ज्यादा परेशानी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट आने और जाने वाले लोगों को हुई. हिनू चौक से गुजरनेवाली सभी सड़कों पर घंटों यातायात बाधित रहा. इससे एयरपोर्ट जाने वाले विमान यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. इतना ही नहीं, कुछ यात्रियों की फ्लाई भी छूट गई. वहीं, कई यात्रियों को हिनू चौक से भारी-भरकम बैग और ट्रॉली लेकर पैदल जाते दिखे. रांची एयरपोर्ट से दोपहर 12 बजे से लेकर पांच बजे के बीच एयर एशिया की दिल्ली की दो फ्लाइट, इंडिगो की दिल्ली की दो फ्लाइट, एयर इंडिया की कोलकाता की एक फ्लाइट, इंडिगो की कोलकाता के लिए एक फ्लाइट, बेंगलुरू के लिए इंडिगो, गो एयर और एयर एशिया की एक-एक फलाइट और चेन्नई के लिए इंडिगो की एक फ्लाइट थी. इन सभी फ्लाइट के यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details