झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: आदिवासी जन परिषद की हुई बैठक, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर - रांची में आदिवासी जन परिषद की बैठक हुई

रांची में मंगलवार को आदिवासी जन परिषद की बैठक आयोजित की गई, जहां बंगगोरा मुंडा की अध्यक्षता में आदिवासी समाज से जुड़े कई अहम मुद्दों पर निर्णय लिया गया. इस बैठक में आदिवासी समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए. बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा के अलावा पंचपरगना कमेटी के अध्यक्ष सिदाम मुंडा, मधुसूदन मुंडा शामिल हुए.

adivasi jan parishad meeting held in ranchi
adivasi jan parishad meeting held in ranchi

By

Published : Jul 28, 2020, 6:35 PM IST

रांची: आदिवासी जन परिषद (पंचपरगना क्षेत्रीय कमेटी) की बैठक मंगलवार को बंगगोरा मुंडा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इस बैठक में आदिवासी समाज से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान कई मुद्दों पर कमेटी ने मुहर लगाई है.

जिले में पंचपरगना क्षेत्रीय कमेटी की आयोजित बैठक में आदिवासी समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए. बंगगोरा मुंडा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा के अलावा पंचपरगना कमेटी के अध्यक्ष सिदाम मुंडा, मधुसूदन मुंडा शामिल हुए. बैठक में समाज को संबोधित करते हुए प्रेम शाही मुंडा ने कहा कि अड़की क्षेत्र में जमीन का व्यापक रूप से घोटाला हो रहा है, क्षेत्र में मुंडा समाज के खुटकट्टी जमीन और जरपेशगी जमीन को भी जबरदस्ती छीना जा रहा है. इसलिए जमीन और धर्म के मामले को लेकर आंदोलन तेज करना होगा. एक प्रतिनिधिमंडल अंचलाधिकारी से भी मिला है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि एक सप्ताह के अंदर संबंधित जमीन का निष्पादन करेंगे.

इसे भी पढ़ें- उपद्रवियों ने कंटेंनमेंट जोन से हटाया बैरिकेडिंग, प्रशासन ने दोबारा किया एरिया सील

बैठक में सर्व समिति से निम्नलिखित प्रस्ताव पारित की गई. बैठक में कमेटी के लिए निर्णय में कहा गया है कि आदिवासियों के धर्म और जमीन बचाने के लिए क्षेत्र में उलगुलान तेज करेंगे. सभी पंचायतों में सरना स्थल का घेराव और धर्म की रक्षा के लिए अंचल पदाधिकारी को आवेदन पत्र सौंपी जाएगी. इसके अलावा आदिवासियों के धार्मिक एवं सांस्कृतिक पहचान के लिए धर्म कोड लागू करने हेतु गांव-गांव अभियान चलाया जाएगा. बैठक में समाज के प्रतिनिधि मारुति मुंडा, सोना मुंडा, पितांबर मुंडा, गुरु मुंडा, संभल मुंडा, पहाड़ मुंडा, सोनू मुंडा, मंगल मुंडा, देवी मुंडा मुंडा आदि शामिल थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details