रांची: अपर पुलिस निदेशक (एडीजी) के पद पर तैनात सीनियर आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता ने कंप्यूटर की भाषा पाइथन से जुड़ी एक किताब लिखी है. पायथन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग पर आधारित इस पुस्तक को लगभग 4 सालों के रिसर्च के बाद लिखी गई है. जिसका विमोचन रविवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया.
पायथन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग यूरोप और अमेरिका में सबसे तेजी से प्रचलित हो रही प्रोग्रामिंग भाषा है. जो अब भारत में भी युवाओं को आकर्षित कर रही है. इस भाषा पर पहली पुस्तक एडीजी अनुराग गुप्ता और आईएसएम धनबाद के एक प्रोफेसर ने लिखी है. एडीजी अनुराग गुप्ता ने बताया कि इस विषय की किताबें बाजार में अभी तक उपलब्ध नहीं हैं. साथ ही छात्रों को इस भाषा की प्रोग्रामिंग पढ़ने के लिए केवल इंटरनेट पर निर्भर रहना पड़ता था.
एडीजी के अनुसार पायथन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग नामक इस किताब के प्रकाशन के बाद अब इससे जुड़े विद्यार्थियों को काफी सुविधा मिलेगी. अमेरिका के मशहूर पब्लिशर मैग्रो हिल द्वारा प्रकाशित इस किताब को कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग पढ़ाने वाले कॉलेज अपने कोर्स में भी शामिल कर सकते हैं. जिससे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग पढ़ने वाले छात्रों को काफी फायदा होगा.
विश्व में तीसरा स्थान