रांची: जिले के सबसे व्यस्त मार्ग हरमू रोड में जल्द ही फ्लाईओवर का निर्माण होने वाला है. घनी आबादी वाले इस इलाके में अक्सर सड़क पर जाम लगा रहता है. इस इलाके में जब फ्लाईओवर का निर्माण होगा तो आम लोग किस रास्ते का प्रयोग करेंगे. इसका जायजा लेने झारखंड पुलिस के एडीजी, एसपी सहित कई अधिकारी शनिवार को आए और स्थिति का जायजा लिया.
रांची के रातू रोड इलाके में रहने वाले लोग अब अपने घरों तक पहुंचने के लिए कटहल मोड़, आईटीआई बस स्टैंड होते हुए रातू रोड जाने की आदत डाल ले. जल्द ही हरमू फ्लाई ओवर का निर्माण शुरू होने वाला है. फ्लाइओवर निर्माण कार्य के दौरान लोगों को इसी रास्ते का इस्तेमाल करना होगा. फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान एक बड़ी आबादी प्रभावित होगी.
इन सड़कों पर ट्रैफिक प्लान कैसा रहेगा, इसका जायजा लेने के लिए झारखंड पुलिस के एडीजी मुरारी लाल मीणा, एडीजी आरके मल्लिक, डीआईजी अमोल होमकर, एएसएसपी अनीश गुप्ता, सिटी एसपी सुजाता वीणापानी और एनएच के अधिकारियों ने पूरी सड़क का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने रातु रोड में एलिवेटेड रोड और फ्लाईओवर बनने के दौरान अल्टरनेट ट्रैफिक रुट का निरीक्षण किया.