रांची:झारखंड पुलिस के एडीजी वायरलेस नवीन कुमार सिंह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित हो गए हैं. राज्य सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने नवीन कुमार सिंह को शुक्रवार को विरमित कर दिया. केंद्र में एनटीआरओ में उन्हें सीनियर एनालिस्ट का पद मिला है.
जल्द योगदान देंगे नवीन सिंह
एडीजी नवीन सिंह को लेकर 24 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को पत्र भेजा था जिसमे उन्हें जल्द विरमित करने को कहा था. अब जल्द ही एडीजी वहां योगदान देंगे. एडीजी नवीन कुमार सिंह के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से अफसरों का टोटा और बढ़ गया है. वर्तमान के पुलिस मुख्यालय, विशेष शाखा, सीआईडी और एसीबी में अफसरों के कई पद खाली हैं. कई पदों को प्रभार के भरोसे चलाया जा रहा है. आईपीएस अधिकारियों की कमी के कारण पुलिस के अलग अलग विभागों में काम भी प्रभावित हो रहा है. पुलिस मुख्यालय में एडीजी आधुनिकीकरण और आईजी ट्रेनिंग का पद खाली है. वहीं, एडीजी अभियान और आईजी मुख्यालय का पद प्रभार में चल रहा है.
कहां-कहां कौन से पद खाली?
- सीआईडी
सीआईडी में आईजी, आईजी संगठित अपराध के अलावे एसपी रैंक के चार अधिकारियों के पद खाली हैं. आईजी रैंक के अधिकारियों के दो पद साल भर से अधिक वक्त से खाली पड़े हैं. वहीं, सीआईडी में अभी महज एक एसपी अंजनी झा तैनात हैं. अफसरों की कमी के कारण यहां पोस्टेड अफसरों पर काम का दबाव काफी बढ़ा हुआ है. सीआईडी के ही अधीन एससीआरबी एसपी का पद प्रभार में जैप कमांडेंट अनीश गुप्ता को देकर चलाया जा रहा है. एसीआरबी में आईजी के कैडर पोस्ट पर 2017 से ही पोस्टिंग नहीं हुई.
- विशेष शाखा