रांचीः झारखंड के एक और तेजतर्रार सीनियर आईपीएस केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (Central Deputation) पर जाएंगे. झारखंड पुलिस के एडीजी रैंक के अधिकारी अनिल पालटा (ADG Anil Palta) केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे. झारखंड पुलिस मुख्यालय (Jharkhand Police Headquarters) से सहमति मिलने के बाद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति संबंधित फाइल गृह विभाग को भेजी गई है. अनिल पालटा 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
इसे भी पढ़ें- केंद्र में एडीजी रैंक में इम्पैनल हुए आईपीएस अनिल पालटा, कई अहम पदों पर दे चुके हैं सेवा
एडीजी अनिल पालटा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले जाएंगे. पुलिस मुख्यालय की सहमति के बाद गृह विभाग को फाइल भेजी गई है. राज्य पुलिस में अनिल पालटा बतौर एडीजी रेल तैनात हैं. अगस्त माह के बाद उनकी प्रोन्नति डीजी रैंक में होनी है.
सेंट्रल विजिलेंस कमीशन जाएंगे अनिल पालटा
सेंट्रल विजिलेंस कमीशन में बतौर सेंट्रल विजिलेंस अफसर जाने के लिए उन्होंने आवेदन दिया है. राज्य पुलिस मुख्यालय ने अनिल पालटा के आवेदन को सहमति के बाद गृह विभाग भेज दिया है. साल 2015 में वह झारखंड कैडर में वापस लौटे थे. कैडर में वापसी के बाद वह एडीजी अभियान, एडीजी आधुनिकीकरण और प्रशिक्षण, पुलिस हाउसिंग के एमडी, एडीजी सीआईडी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं.
झारखंड पुलिस में अनिल पालटा बतौर एडीजी रेल तैनात हैं. अगस्त माह के बाद उनकी प्रोन्नति डीजी रैंक में होनी है. पूर्व में अनिल पालटा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान सीबीआई में रह चुके हैं. सीबीआई में लंबे समय तक काम करने के बाद उन्होंने झारखंड कैडर में वापसी की थी.
झारखंड कैडर (Jharkhand Cadre) के आईपीएस अधिकारी अनिल पालटा केंद्र में एडीजी रैंक में इम्पैनल हो गए हैं. केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दिया है. 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिल पालटा झारखंड सीआईडी के एडीजी के पद पर तैनात हैं.
अनिल पालटा की गिनती साफ सुथरी छवि के आईपीएस अफसरों में होती है. वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर जैसे अहम पद पर सेवाएं दे चुके हैं. 2015 में झारखंड का कैडर में वापसी के बाद एडीजी अभियान, एडीजी आधुनिकीकरण और प्रशिक्षण के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.