रांची:अपर स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने गुरुवार को रिनपास का औचक निरीक्षण किया. वह ओपीडी गए, वहां की व्यवस्था देखी, संस्थान में भर्ती मरीजों की संख्या की जानकारी ली, पैथोलॉजी विभाग का निरीक्षण किया. साथ ही वहां कोविड जांच की सुविधा के लिए ट्रूनेट मशीन लगाने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़े- झारखंड में सभी जिला अस्पताल में खुलेगा पोस्ट कोविड केयर विंग, अपर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
अपर स्वास्थ्य सचिव ने दिए कई आदेश
अपर स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने रिनपास का निरीक्षण करते हुए मुख्य प्रशासनिक भवन के गलियारे में सीपेज दूर करने के लिए मरम्मत कराने का निर्देश भवन निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और एसडीओ को दिया. साथ ही किचन की भी मरम्मत करने को कहा ताकि कार्य करने वालों को परेशानी ना हो. पुराने और जर्जर हो चुके ऑक्यूपेशनल थैरेपी विभाग के भवनों का नया नक्शा बनाकर निर्माण कराने का निर्देश दिया.