रांची: छठ महापर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं. जिसको लेकर रांची रेल मंडल ने 3 ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़े हैं, ताकि वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को भी कंफर्म टिकट मिल सके.
दिवाली और छठ त्योहार के चलते ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई हैं. वहीं, मौजूदा ट्रेनों में रिजर्वेशन सीटें फुल होने की स्थिति में रांची रेल मंडल ने रांची से खुलने वाली 3 ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा है. महापर्व छठ के दौरान लोग अपने गांव-घर तक पहुंचने के लिए रेल यातायात को ही प्राथमिकता देते हैं. सुगम और सरल यातायात होने के कारण इसमें यात्रियों की काफी भीड़ उमड़ती है. हालांकि, रांची रेल मंडल लगातार यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्पेशल ट्रेन के अलावे विभिन्न तरह के उपाय करता रहा है. त्यौहार के मद्देनजर रांची रेल मंडल से खुलने वाली विभिन्न क्षेत्रों की ओर जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रेल मंडल द्वारा वेटिंग लिस्ट के यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 3 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की गई है.